पद्मावती विवाद: दीपिका पादुकोण के 'पिछड़ने' वाले बयान पर बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने साधा निशाना

एक ट्वीटर प्रयोगकर्ता ने स्वामी के ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि वह (दीपिका पादुकोण) नीदरलैंड की नागरिक हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दीपिका ने कहा था, 'हम आगे बढ़ने के बदले पीछे हुए हैं'
दीपिका के इस बयान पर बीजेपी नेता सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने की टिप्‍पणी
दीपिका पादुकोण की फिल्‍म 'पद्मावती' पर चल रहा है विवाद
नई दिल्‍ली: भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने मंगलवार को दीपिका पादुकोण के 'पिछड़े होने' के बयान पर उनपर निशाना साधा. स्वामी ने ट्वीट किया, "अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हमे पिछड़े होने(रिग्रेशन) पर भाषण दे रही हैं. देश तभी आगे हो सकता है, जब उनके परिपेक्ष्य से हम आगे बढ़ें." उन्होंने यह टिप्पणी दीपिका द्वारा आईएएनएस को दिए साक्षात्कार के बाद की है, जिसमें उन्होंने (दीपिका ने) अपनी आने वाली फिल्म पद्मावती पर उत्पन्न बवाल पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने साक्षात्कार में कहा था, "यह भयावह है, यह बिल्कुल भयावह है. इससे हमें क्या मिला? और एक राष्ट्र के रूप में हम कहां पहुंच गए हैं? हम आगे बढ़ने के बदले पीछे गए हैं."

यह भी पढ़ें: 'पद्मावती' विवाद पर दीपिका पादुकोण ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- फिल्म की रिलीज रुक नहीं सकती

उन्होंने कहा, "हमारी जवाबदेही सिर्फ सेंसरबोर्ड के प्रति है और मैं जानती हूं और मेरा मानना है कि फिल्म को रिलीज होने से कुछ भी नहीं रोक सकता." उन्होंने कहा, "फिल्म उद्योग से मिल रहा समर्थन इस बात का प्रतीक है कि यह सिर्फ 'पद्मावती' के बारे में नहीं है, बल्कि यह फिल्म उद्योग एक बड़ी लड़ाई लड़ रहा है."
 
 

यह भी पढ़ें: 'पद्मावती' विवाद पर बोले कांग्रेस नेता, फिल्म की बजाए राजस्थानी महिलाओं की साक्षरता पर ध्यान दें...

जब एक ट्वीटर प्रयोगकर्ता ने स्वामी के ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि वह (दीपिका पादुकोण) नीदरलैंड की नागरिक हैं. स्वामी ने तब इस पर टिप्पणी करते हुए लिखा, "अगर यह सही है, तो उन्हें अवश्य ही इसका खुलासा करना चाहिए. यह विशुद्ध रूप से केवल भारतीय बहस है."

VIDEO: पद्मावती फिल्‍म मामला : राजस्‍थान सरकार की विज्ञप्ति पर विवाद



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi's Message To Pakistan: PoK, Terrorism, Pahalgam को लेकर पाक को पीएम मोदी का डायरेक्ट मैसेज
Topics mentioned in this article