Raj Kummar Rao पहुंचे सैनिटरी नैपकिन खरीदने, Video में देखें दुकानदार से मिला कैसा रिएक्शन

राजकुमार राव द्वारा साझा किया गया वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेता सैनिटरी नैपकिन खरीदने दुकान में पहुंचते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
'पैडमैन' प्रमोट कर रहे राजकुमार राव.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजकुमार राव ने स्वीकार किया 'पैडमैन चैलेंज'
सैनिटरी पैड खरीदने पहुंचे मेडिकल शॉप
अनिल कपूर ने फ्री में दिए सैनिटरी नैपकिन
नई दिल्ली: अक्षय कुमार की अगले हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म 'पैडमैन' का प्रमोशन सिर्फ फिल्म के स्टार्स नहीं बल्कि ढेर सारे बॉलीवुड सेलेब्स कर रहे हैं. आमिर खान, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण के बाद अब बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने 'पैडमैन' फिल्म को प्रमोट करने के लिए 'पैडमैन चैलेंज' स्वीकार किया और सैनिटरी पैड खरीदते हुए अपना एक वीडियो साझा किया है.

'पद्मावत' हुई हिट तो अब 'पैडमैन' को ऐसे प्रमोट कर रही हैं दीपिका पादुकोण

राजकुमार राव द्वारा साझा किया गया यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेता सैनिटरी नैपकिन खरीदने दुकान में पहुंचते हैं. दुकानदार कोई और नहीं बल्कि अनिल कपूर होते हैं, जो राजकुमार से खुश होकर उन्हें फ्री में सैनिटरी नैपकिन दे देते हैं.

आमिर खान ने 'पैडमैन चैलेंज' किया स्वीकार, अब सलमान-शाहरुख और बिग बी को दी चुनौती

देखें, वीडियो...वीडियो में दिखाया गया है कि यदि आदमी सैनिटरी पैड को खरीदने पर शर्मिंदा नहीं होगा तो दुनिया एक खुशहाल जगह होगी. वीडियो के आखिर में दोनों स्टार सैनिटरी पैड के साथ पोज करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.  

अक्षय कुमार से राधिका आप्टे तक, हाथों में 'पैड' लिये लोगों को दे रहे हैं #PadManChallenge, फोटोज़ वायरल

बता दें, अरुणाचलम मुरुगनाथम ने 'पैडमैन चैलेंज' की शुरुआत की है. इसमें लोगों को पैड के साथ अपनी फोटो शेयर करनी है. इस चैलेंज में फिल्म की कास्ट समेत अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना भाग ले चुकी हैं. आमिर खान, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर भी इस चैलेंज को अपना चुकी हैं.
 Twinkle Khanna ने शेयर की पहले पीरियड की कहानी, बोलीं- एक दिन स्कूल की कैंटीन में...

बता दें, आर.बाल्की द्वारा निर्देशित फिल्म 'पैडमैन' में अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म 9 जनवरी को रिलीज होगी.

VIDEO: राजकुमार राव से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Featured Video Of The Day
India Airstrikes Pakistan BREAKING: भारत के एक्शन के बाद सहयोगी देशों के सामने गिड़गिड़ाया पाकिस्तान
Topics mentioned in this article