पाताल लोक 2 की रिलीज डेट आई सामने, प्राइम वीडियो पर इस दिन से देख सकेंगे क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज

अमेजन प्राइम ने फाइनली अपनी मचअवेटेड और सबसे पसंदीदा सीरीज में से एक पाताल लोक सीजन-2 की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Paatal Lok release date out
नई दिल्ली:

भारत का सबसे पसंदीदा ओटीटी प्लैटफॉर्म प्राइम वीडियो ने आज मचअवेटेड और क्रिटिक्स को इंप्रेस कर चुकी सीरीज पाताल लोक के दूसरे सीजन की प्रीमियर की तारीख की अनाउंसमेंट की. यह पॉपुलर फ्रेंचाइजी जो भारतीय समाज के अंधेरे पहलुओं की गहराई में उतरती है, ने अपने पहले सीजन में दर्शकों को अपनी रोमांचक कहानी से मंत्रमुग्ध कर दिया था. अविनाश अरुण धवरे के निर्देशन में बनी यह सीरीज क्लीन स्लेट फिल्म्स प्रोडक्शन और यूनोइया फिल्म्स एलएलपी ने मिलकर तैयार की है. इसे सुदीप शर्मा ने क्रिएट और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूस किया है. पाताल लोक सीजन 2 में जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह और गुल पनाग जैसे शानदार कलाकारों की वापसी होगी जबकि तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नू बरुआ जैसे नए कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. यह क्राइम ड्रामा भारत समेत 240 से ज्यादा देशों और जगहों पर प्राइम वीडियो पर खासतौर से  जनवरी 17, 2025  प्रीमियर के लिए तैयार है.

फ्रेंचाइजी के पहले सीजन को अपनी कहानी, ट्विस्ट और रोमांचक थ्रिल के लिए खूब सराहा गया था. इसका सोचने पर मजबूर कर देने वाला क्लाइमैक्स दर्शकों को न्याय और भ्रष्टाचार के बीच की बारीक रेखा पर सोचने पर मजबूर कर देता है और पूरी कहानी उन्हें अपनी सीट से बांधे रखती है. जैसे-जैसे दांव आगे बढ़ते हैं आने वाला सीजन ड्रामा के लेवल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा करता है जो दर्शकों को एक और भी अंधेरे, गहराई से जुड़ी और जोखिम भरी दुनिया में ले जाता है. नया सीज़न 'हाथी राम चौधरी' के पॉपुलर किरदार और उनकी टीम को एक अनजान क्षेत्र में ले जाता है – एक खतरनाक ‘नया नरक' जो उन्हें पहले से कहीं ज्यादा आजमाएगा.

प्राइम वीडियो इंडिया के हेड ऑफ ओरिजिनल्स निखिल मधोक ने कहा,"पाताल लोक ने अपनी मनोरंजक कहानी, किरदारों और समाज की कड़वी सच्चाई के सशक्त चित्रण के साथ जबरदस्त प्रभाव डाला जिससे क्रिटिक्स की तारीफ और एक बड़ा फैन बेस मिला.

Advertisement

सीरीज के क्रिएटर और शोरनर सुदीप शर्मा ने कहा, "मैं प्राइम वीडियो के साथ अपने लंबे समय से चले आ रहे कोलैब को आगे बढ़ाते हुए पाताल लोक के मचअवेटेड दूसरे सीजन को पेश करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं. यह सीरीज दर्शकों को खूब पसंद आई थी. इसने मनोरंजन को नई परिभाषा दी है. "

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: Srinagar, Mount Abu, Delhi समेत तमाम राज्यों में मौसमा का Triple Attack