छोड़ा बॉलीवु़ड, बनीं मां... अब 23 साल में जॉन अब्राहम की पाप फिल्म की एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी को पहचानना होगा मुश्किल

एक वक्त बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस के रूप में जानी जाने वाली उदिता गोस्वामी अब बॉलीवुड से दूर हैं लेकिन फिल्मों के अलावा उनकी एक अलग पहचान बन चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पहले से भी ज्यादा ग्लैमरस हो गईं हैं पाप फिल्म की उदिता गोस्वामी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में समय समय पर ऐसे कई सितारे आए हैं जिन्होंने कम उम्र में पहली ही फिल्म से तहलका मचा दिया. लेकिन ये सितारे कुछ ही फिल्मों के बाद गायब हो गए. ऐसी ही एक एक्ट्रेस रही हैं उदिता गोस्वामी. एक्ट्रेस ने 2003 में जॉन अब्राहम के साथ पाप फिल्म के जरिए एक्टिंग का डेब्यू किया था और वो अपनी खूबसूरती के बल पर बॉलीवुड पर छा गई थीं. इसके बाद आई उनकी मूवी जहर ने भी सक्सेस हासिल की थी. लेकिन कुछ ही फिल्मों के बाद उदिता गोस्वामी ने एक फिल्ममेकर से शादी की और इसके बाद वो फिल्मों से दूर हो गई.

चलिए जानते हैं कि अब उदिता गोस्वामी क्या कर रही हैं. उनका बदला हुआ लुक आपको हैरान कर देगा. 

इसके बाद वो इमरान हाशमी के साथ फिल्म अक्सर में नजर आईं. इसके बाद कुछ सालों में उनकी फिल्में अगर, डायरी ऑफ बटरफ्लाई, दिल दिया है, अपार्टमेंट और किससे प्यार करूं जैसी फिल्में आईं.

Advertisement
Advertisement

शादी और बच्चों के बाद उदिता ने भले ही फिल्मों को अलविदा कर दिया हो लेकिन वो अब भी शानदार ढंग से अपनी जिंदगी जी रही हैं. वो एक्टिंग से दूर हैं लेकिन वो एक कामयाब प्रोफेशनल डीजे के तौर पर पूरे देश में जानी जाती हैं. उनके शो बहुत शानदार जाते हैं औऱ वो काफी अच्छी कमाई करती हैं.

Advertisement

Advertisement

उदिता का इंस्टाग्राम उनकी रॉयल और शानदार जिंदगी की गवाही देता रहता है. वो यहां अपने शानदार लाइफस्टाइल, परिवार, बच्चों और दोस्तों के साथ फोटोज डालती रहती हैं. उनके ढेर सारे फैंस उनके अपडेट्स का इंतजार करते रहते हैं. उदिता की फिटनेस में इतने सालों में जरा भी फर्क नहीं आया है और उनके ग्लैमरस फोटो इंस्टाग्राम पर लोगों को काफा पंसद आते हैं.

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत