12 मई से 18 मई तक ओटीटी पर आ रही ये 10 फिल्में और वेब सीरीज, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और सोनीलिव पर दनादन चटपटा मसाला

12 मई से 18 मई तक ओटीटी पर जबरदस्त कॉन्टेंट की बहार आने वाली हैं. जानें इस हफ्ते ओटीटी प्लेफॉर्म नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियोहॉटस्टार, सोनीलिव और एपल प्लस क्या-क्या देखने को मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
12 मई से 18 मई तक ओटीटी पर रिलीज होगा ये कॉन्टेंट
नई दिल्ली:

ओटीटी पर इस हफ्ते का नया रिलीज हो रहा है, इन दिनों ये सवाल हर किसी की जुबान पर रहता है. क्योंकि ओटीटी की दुनिया में हर रोज कॉन्टेंट की बहार आ रह रही है. ओटीटी पर मनोरंजन प्रेमियों के लिए यह सप्ताह भी कुछ खास रहने वाला है. 12 से 18 मई 2025 वाले हफ्ते में ओटीटी (OTT Releases May 12 to May 18) प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियोहॉटस्टार, सोनीलिव और एपल प्लस पर ढेर सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही है. इन वेब सीरीज में रोमांस, थ्रिलर, साइंस-फिक्शन, हॉरर से लेकर एनिमेटेड कहानियों तक, हर दर्शक के लिए कुछ न कुछ खास है. 

ओटीटी रिलीज. 12 मई से 18 मई तक... 

फिल्म: मरनामास
रिलीज डेट: 15 मई
ओटीटी: सोनीलिव
इस मलयालम फिल्म को ओटीटी पर हिंदी में भी देखा जा सकेगा. इसमें बेसिल जोसफ, अनिष्मा और टोविनो थॉमस नजर आएंगे.

Advertisement

सीरीज: है जुनून
रिलीज डेट: 16 मई
ओटीटी: जियोहॉटस्टार
जैकलीन फर्नांडिस और नील नितिन मुकेश का यह म्यूजिकल ड्रामा सीरीज है.

Advertisement

वेब सीरीज: लव, डेथ एंड रोबोट्स वॉल्यूम 4
रिलीज डेट: 15 मई
ओटीटी: नेटफ्लिक्स
हर एपिसोड दृश्यों और कहानी के मामले में एकदम अलग है.

Advertisement

एनिमेटेड फिल्म: द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द वॉर ऑफ रोहिरिम
रिलीज डेट: 13 मई
ओटीटी: जियोहॉटस्टार
मिडिल-अर्थ की दुनिया में सेट यह एनिमेटेड फिल्म रोहन के राजा हेल्म हैमरहैंड और उनकी बेटी हेरा की कहानी है.

Advertisement

वेब सीरीज: मर्डरबॉट
रिलीज डेट: 16 मई
ओटीटी: ऐपल टीवी प्लस
मार्था वेल्स के उपन्यास पर आधारित यह साइंस-फिक्शन सीरीज रोबोट की कहानी को लेकर बनी है.

फिल्म: सी4 सिन्ता
रिलीज डेट: 12 मई
ओटीटी: नेटफ्लिक्स
मलेशिया और सिंगापुर में सेट चार प्रेम कहानियों का तमिल ड्रामा.

वेब सीरीज: बैड थॉट्स
रिलीज डेट: 13 मई
ओटीटी: नेटफ्लिक्स
टॉम सेगुरा की डार्क कॉमेडी सीरीज.

डॉक्युसीरीज: अमेरिकन मैनहंट: ओसामा बिन लादेन
रिलीज डेट: 14 मई
ओटीटी: नेटफ्लिक्स
ओसामा की खोज पर तीन भागों की डॉक्यूमेंट्री.

फिल्म: वुल्फ मैन 
17 मई
ओटीटी: जियोहॉटस्टार
क्रिस्टोफर एबॉट, जूलिया गार्नर और मेटिल्दा फर्थ अभिनीत हॉरर फिल्म.

वेब सीरीज: डियर होंगरैंग
रिलीज डेट: 16 मई
ओटीटी: नेटफ्लिक्स
यह कहानी एक लड़की है जो अपने भाई को खोजने निकलती है लेकिन अपने परिवार के अतीत के कई रहस्यों में उलझकर रह जाती है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Address Nation: Operation Sindoor पर पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन | India Pakistan Tension