मार्च के आखिरी हफ्ते OTT पर आने वाला है एंटरटेनमेंट का तूफान, रजनीकांत और रवीना टंडन होंगे आमने सामने

इस हफ्ते क्राइम-थ्रिलर से लेकर रोमांच तक के शोज देखने को मिलेंगे. यहां देखिए इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज की पूरी लिस्ट.

Advertisement
Read Time: 3 mins
OTT पर आ रही है लाल सलाम
नई दिल्ली:

OTT Releases This Week: मार्च का आखिरी हफ्ता एंटरटेनमेंट से भरा है. इस हफ्ते ओटीटी पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्मों की एंट्री (OTT Upcoming Release) होने वाली है. इस बार का वीकेंड भी दिलचस्प रहने वाला है. अगर आपने लंबे समय से कोई धमाकेदार कहानी नहीं देखी है तो इस वीक आपका इंतजार खत्म हो जाएगा. इस हफ्ते क्राइम-थ्रिलर से लेकर रोमांच तक के शोज देखने को मिलेंगे. यहां देखिए इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज की पूरी लिस्ट...

1. लवर

प्रभु राम व्यास के डायरेक्शन और स्क्रिप्ट पर बनी फिल्म 'लवर' (Lover) आज 27 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है. इसमें के.मणिकंदन और श्री गौरी प्रिया लीड रोल में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

2. द बिलीवर्स 

'द बिलीवर्स' (The Believers) एक थाई सीरीज है जो तीन बिजनेसमैन की कहानी पर बेस्ड है. इसमें पचरा चिराथिवाट, टेराडॉन सुपापुनपिन्यो और अचिराया नितिभोन लीड रोल्स में नजर आ रहे हैं. आज (27 मार्च) नेटफ्लिक्स पर ये सीरीज रिलीज की गई है.

3.  पटना शुक्ला

रवीना टंडन (Raveena Tandon) की 'पटना शुक्ला' (Patna Shukla) का इंतजार भी इस हफ्ते खत्म होने जा रहा है. लंबे समय से चर्चा में चल रही ये फिल्म 29 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है. इसमें एक हाउसवाइफ तन्वी शुक्ला पटना जिला कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं जिनकी जिंदगी यूनिवर्सिटी के खिलाफ केस लड़कर बदल जाती है.

4.द ब्यूटीफुल गेम 

स्पोर्ट्स ड्रामा पर बेस्ड वेब सीरीज 'द ब्यूटीफुल गेम' (The Beautiful Game) का इंतजार भी खत्म होने वाला है. ये सीरीज स्पोर्ट लवर्स के लिए खास होने वाला है. 29 मार्च से नेटफ्लिक्स पर इसे देख सकते हैं.

5. इंस्पेक्टर ऋषि

हॉरर और क्राइम वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर ऋषि' (Inspector Rishi) 29 मार्च को प्राइम वीडियो पर आ रही है. नवीन चंद्रा इसमें मेन लीड में हैं. इसे आप हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, और दो अन्य भाषाओं में देख सकते हैं.

6. लाल सलाम

ऐश्वर्या रजनीकांत के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लाल सलाम' (Lal Salaam) दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.अब नेटफ्लिक्स पर 29 मार्च को ये फिल्म रिलीज होने जा रही है. इसमें विष्णु विशाल, विक्रांत और सेंथिल मेन लीड रोल में हैं.

Advertisement

7. प्रेमलु

'प्रेमलु' भी  29 मार्च को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. इसकी कहानी सचिन नाम के युवक पर है, जो दो रोमांटिक पार्टनर्स के बीच फंस जाता है. वो कैसे इससे बाहर निकलता है ये काफी दिलचस्प है.

Featured Video Of The Day
NEET Paper Leak: Pappu Yadav ने NDTV से कहा- सरकार और विपक्ष चर्चा करके निकालें समाधान