दिसंबर में होगा मनोरंजन का धमाल, रिलीज होंगी 20 फिल्में और वेब सीरीज- ये है कम्प्लीट लिस्ट

OTT Releases In December: ओटीटी पर दिसंबर में धूम मचने वाली है. अगर आप भी धांसू फिल्मों और वेब सीरीज का इंतजार कर रहे हैं तो यहां देखिए इस महीने रिलीज की पूरी लिस्ट...

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
ओटीटी पर दिसंबर में रिलीज हो रहीं वेब सीरीज और फिल्में
नई दिल्ली:

ओटीटी की दुनिया इन दिनों कंटेंट से गुलजार है. साल 2023 का आखिरी महीना दिसंबर भी आ गया है और दर्शकों को इस महीने से कंटेंट के मामले में कई उम्मीदें हैं. साल का आखिरी महीना दिसंबर एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा. इस महीने एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. ओटीटी पर इन फिल्मों को आप देख सकते हैं. इन फिल्मों में 'द आर्चीज', 'दूत' और 'चमक' जैसी फिल्में शामिल हैं. अगर आप भी धांसू फिल्मों और वेब सीरीज का इंतजार कर रहे हैं तो यहां देखिए इस महीने रिलीज की पूरी लिस्ट...

द आर्चीज

सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा 'द आर्चीज' के साथ डेब्यू करने जा रहे हैं. जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 7 दिसंबर, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. इसकी काफी चर्चा है.

चमक

परमवीर सिंह, मनोज पहावा, गिप्पी ग्रोवाल, मोहित मल्लिक और ईशा तलवार जैसे स्टारर की फिल्म 'चमक' भी दिसंबर 2023 में रिलीज हो रही है. इस फिल्म को 7 दिसंबर से सोनी लिव पर देख सकेंगे.  

यू यू हाकुशो

जापानी एनिमेटेड शो के दीवानों के लिए दिसंबर खास रहने वाला है. इस महीने 14 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर 'यू यू हाकुशो' आ रही है. इस शो का काफी तेजी से इंतजार हो रहा है.

द फ्रीलांसर सीजन 1 द कन्क्लूजन

एक्शन-थ्रिलर सीरीज 'द फ्रीलांसर' का पहला सीजन काफी जबरदस्त रहा है. इसका आखिरी पार्ट दिसंबर 2023 में आने वाला है. मोहित रैना, कश्मीरा परदेशी और अनुपम खेर की शानदार एक्टिंग एक बार फिर देखने को मिलने वाला है. 15 दिसंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस सीरीज को देख सकते हैं.

दूत

नागा चैतन्य 'दूत' वेब सीरीज से डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. सस्पेंस-थ्रिलर वेब सीरीज तेलुगू में रिलीज हो रही है. इसे हिंदी में भी देख सकते हैं. अमेजन प्राइम वीडियो पर इसे आप देख सकते हैं. इसमें पार्वती, प्राची देसाई और प्रिया भवानी जैसे स्टार्स हैं.

Advertisement

दिसंबर में ये फिल्में-वेब सीरीज भी होंगी रिलीज

स्वीट होम

रिलीज डेट- 1 दिसंबर

ओटीटी- नेटफ्लिक्स

कैंडी केन लेन

रिलीज डेट- 1 दिसंबर 

ओटीटी- अमेजन प्राइम वीडियो

जॉयलैंड

रिलीज डेट- 1 दिसंबर

ओटीटी- मूबी इंडिया

तमिल फिल्म '800' 

रिलीज डेट- 2 दिसंबर 

ओटीटी- जियो सिनेमा

क्रिसमस ऐज यूजवल

रिलीज डेट- 6 दिसंबर

ओटीटी- नेटफ्लिक्स

हिल्डा सीजन 3

रिलीज डेट- 7 दिसंबर

ओटीटी- नेटफ्लिक्स

आई हेट क्रिसमस सीजन 2

रिलीज डेट- 7 दिसंबर

ओटीटी- नेटफ्लिक्स

वर्ल्ड वॉर 2- फ्रॉम द फ्रंटलाइन

रिलीज डेट- 7 दिसंबर

ओटीटी- नेटफ्लिक्स

माय लाइफ विद वॉल्टर बॉयज

रिलीज डेट - 7 दिसंबर

ओटीटी- सोनी लिव

लीव द वर्ल्ड बिहाइंड

रिलीज डेट- 8 दिसंबर

ओटीटी- नेटफ्लिक्स

सिंगल्स इनफर्नो सीजन-3

रिलीज डेट- 12 दिसंबर

ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

1670

रिलीज डेट- 13 दिसंबर

ओटीटी- नेटफ्लिक्स

एज द क्रो फ्लाइज सीजन 2

रिलीज डेट- 14 दिसंबर

ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

द क्राउन : सीजन 6 पार्ट 2

रिलीज डेट- 14 दिसंबर 

ओटीटी- नेटफ्लिक्स

मैस्ट्रो

रिलीज डेट- 20 दिसंबर

ओटीटी- नेटफ्लिक्स

Featured Video Of The Day
Income Tax Exemption Limit को लेकर PHDCCI के अध्यक्ष ने वित्त मंत्री को दिए ये सुझाव | Budget