ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हो रहीं हैं 5 दमदार फिल्में, साउथ का ये मसाला गलती से भी ना करें मिस

फरवरी का चौथा हफ्ता एंटरटेनमेंट से फुल रहने वाला है. इस हफ्ते ओटीटी पर धमाल मचाने हॉलीवुड से लेकर हिंदी तक की फिल्में-वेब सीरीज रिलीज होने जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पोचर जल्द OTT पर होगी रिलीज
नई दिल्ली:

OTT This Week: फरवरी का चौथा हफ्ता शुरू हो गया है. इस हफ्ते ओटीटी एंटरटेनमेंट से भरपूर रहने वाला है. एक से बढ़कर एक धांसू वेब सीरीज आने वाली हैं. कुछ क्राइम-थ्रिलर और कॉमेडी शोज और फिल्मों का इंतजार लंबे समय से दर्शक कर रहे हैं जो अब खत्म होने वाला है. इसी हफ्ते ये सभी रिलीज (OTT Release This Week) होंगी तो चलिए जानते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर कौन-कौन सी वेब सीरीज और फिल्में देखने को मिलेंगी.

अवतार द लास्ट एयरबेंडर

22 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर आ रही इस वेब सीरीज में कुल 8 एपिसोड्स हैं. इसकी कहानी ऐसी दुनिया पर बेस्ड है जहां मानव सभ्यता में 4 देश हैं. यहां ऐसे लोग भी हैं जो अपने देश के हिसाब से हेरफेर और कंट्रोल कर सकते हैं. ये पूरी सीरीज गॉर्डन कॉर्मियर, डलास लियू, किआवेंटियो, लैन ओस्ले, पॉल सन-ह्युंग ली, एलिजाबेथ यू और डैनियल डे किम जैसे स्टार्स से भरी है.

द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ 

शीना बोरा हत्याकांड पर बेस्ड इस डॉक्यूमेंट्री में इंद्राणी मुखर्जी, उनके बच्चों, अनुभवी पत्रकारों और कानूनी पेशेवरों को शामिल किया गया  है. इसकी कहानी शीना बोरा हत्याकांड पर है. ये एक डॉक्यूमेंट्री है जो 23 फरवरी, 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. 

पोचर

रियल स्टोरी पर बेस्ड इस वेब सीरीज की कहानी जंगलों में जानवरों पर होने वाले अपराध पर है. ये हाथी दांत के तस्करों की कहानी दिखाती है. सीरीज में रोशन मैथ्यू, दिब्येंदु भट्टाचार्य और निमिषा सजयन जैसे मंझे कलाकार हैं. 23 फरवरी से प्राइम वीडियो पर इसे देख सकते हैं. बता दें कि इसकी Executive Producer बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हैं.

अपार्टमेंट 404

23 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही इस फिल्म में ब्लैकपिंक के मेंबर्स हैं. इस शो की कहानी में कंटेस्टेंट को अपने अपार्टमेंट के रहस्यों का पता लगाकर उसे सामने लाना होता है.

मलाइकोट्टई वालिबन

इसकी कहानी एक ऐसे महान शख्स की लाइफ पर बेस्ड है जो अपनी संघर्षों और सफलता के दम पर आने वाली पीढ़ी के लिए रास्ता बनाता है. फिल्म में मोहनलाल, सोनाली कुलकर्णी, हरीश पेराडी, मनोज मोसेस, कथा नंदी, दानिश सैत और मणिकंदन अचारी जैसे दमदार कलाकार हैं. 23 फरवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसे देख सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
China ने बढ़ाया अपना Defence Budget, India से निकला बहुत आगे, बढ़ रही भारत की टेंशन