New OTT Releases: ओटीटी पर नई फिल्मों और वेब सीरीज की मांग आए दिन बढ़ती जा रही है. लोग वीकेंड से पहले ही इंतजार करने लगते हैं कि कौन ही फिल्म या वेब सीरीज रिलीज होने वाली है जिसे वो वीकेंड पर आराम से देख सकें. हर हफ्ते कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती रहती हैं. मार्च का महीना शुरू होने जा रहा है और इसके साथ ही कई फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं. 1 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म फिल्मों और वेब सीरीज से भरने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं कि नए महीने की पहली तारीख को क्या-क्या देखने को आने वाला है.
मामला लीगल है
1 मार्च को रवि किशन की एक मजेदार सीरीज मामला लीगल है रिलीज होने जा रही है. ये सीरीज पड़पड़गंज बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट की कहानी है जो इंडिया का अटॉर्नी जनरल बनना चाहता है. इस सीरीज में रवि किशन, निधि बिष्ट, अंजुम बत्रा और विजय राजोरिया अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं.
माई नेम इज लोह किवान
नॉर्थ कोरियन डेफेक्टर के इर्द-गिर्द ये कहानी घूमती है. इस फिल्म में जूंग-की हैं. ये फिल्म 1 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
सनफ्लावर सीजन 2
सुनील ग्रोवर अपनी कॉमिक टाइमिंग से सभी को खूब हंसाते हैं. साथ ही अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. सनफ्लावर 1 की सक्सेस के बाद मेकर्स इसका दूसरा पार्ट लेकर आए हैं. ये सीरीज 1 मार्च को जी5 पर रिलीज होगी. इस सीरीज में रणवीर शोरे, गिरीश कुलकर्णी, मुकुल चड्ढा, शोनाली नागरानी, सोनल झा और आशीष विद्यार्थी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
प्रिसिला
प्रिसिला में एल्विस प्रेसले की पत्नी की जिंदगी पर फोकस की गई है. जो 14 साल की उम्र में एक सिंगर से मिलती है. ये फिल्म भी 1 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म MUBI पर इंडिया में रिलीज होगी.
21 ब्रिज (2019) (21 Bridges)
नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल सीरीज़ एनिकुलापो: राइज़ ऑफ़ द स्पेक्टर सीज़न 1 (Aníkúlápó: Rise of the Spectre Season 1 – Netflix Original Series)
एक मैडिया परिवार का अंतिम संस्कार (2019) - (A Madea Family Funeral (2019))
बेवर्ली हिल्स निंजा (1997) (Beverly Hills Ninja)
बोनी और क्लाइड (1967)- (Bonnie & Clyde)
डेविल इन ए ब्लू ड्रेस (1995) - (Devil in a Blue Dress)
ड्रैगन क्वेस्ट: द एडवेंचर ऑफ़ दाई (2020)- (Dragon Quest: The Adventure of Dai )
डंब एंड डंबर (1994) (Dumb and Dumber )
फीयर (1996) - (Fear)
नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज़ फ्यूरीज़ सीज़न 1 - (Netflix Original Series Furies Season 1)
गॉडज़िला (2014)-(Godzilla)
लव एंड बास्केटबॉल (2000) - (Love & Basketball)
माई लिटिल पोनी: टेल योर टेल सीज़न 2 (My Little Pony: Tell Your Tale Season 2)
ऑउट ऑफ अफ़्रीका (1985)- (Out of Africa)
शेक, रैटल एंड रोल एक्सट्रीम (2023)- (Shake, Rattle & Roll Extreme)
नेटफ्लिक्स ओरिजिनल स्पेसमैन (2024) - (Spaceman)
नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज समबडी फीड फिल सीजन 7 - (Somebody Feed Phil Season 7)
स्टेप ब्रदर्स (2008)- (Step Brothers)
द अमेजिंग स्पाइडर मैन (The Amazing Spider-Man)
द अमेजिंग स्पीडर - मैन 2 (The Amazing Spider-Man 2)
द डिजास्टर आर्टिस्ट (2017) (The Disaster Artist)
द गिफ्ट (2015)- (The Gift)
द ग्रेट डिबेटर्स (2007) (The Great Debaters)
जेमी फॉक्स शो सीज़न 1 से 5 (The Jamie Foxx Show New Seasons)
थिंक लाइक अ मैन (2012) और थिंक लाइक अ मैन 2 (2014) - Think Like a Man
वैंपायर्स (1998)