Oscars 2025: इन भारतीय ने ऑस्कर में भारत का लहराया था परचम, मिला था अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

हर साल अकेदमी अवॉर्ड के लिए सैंकड़ों फिल्में नामंकित होती हैं. भारत की निगाहें भी टिकी हुई हैं. यहां हम बताने जा रहे हैं कि पिछले कुछ दशकों में ऑस्कर में भारतीयों को कैसे पहचान मिली.   

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इन भारतीयों को मिल चुका है ऑस्कर अवॉर्ड
नई दिल्ली:

दुनिया भर के सिनेमा के लिए सबसे बड़ा अवॉर्ड है ऑस्कर. हर एक फिल्म मेकर का सपना होता है कि उसकी फिल्म को पहचान मिले. साथ ही अवॉर्ड्स भी मिले और ऑस्कर मिल जाए कहना ही क्या ? हर तरफ ऑस्कर अवॉर्ड 2025 का का धूम है. जोरों- शोर से इसका आयोजन किया जा रहा है. यह 3 मार्च  को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित होने जा रहा है. हर साल अकेदमी अवॉर्ड के लिए सैंकड़ों फिल्में नामंकित होती हैं. भारत की निगाहें भी टिकी हुई हैं. यहां हम बताने जा रहे हैं कि पिछले कुछ दशकों में ऑस्कर में भारतीयों को कैसे पहचान मिली.   

‘मदर इंडिया'एक वोट से हारी थी  

महबूब खान की मदर इंडिया ऑस्कर में भारत की पहली एंट्री थी. हालांकि फिल्म अवॉर्ड नहीं जीत पाई थी. फेडरिको फेलिनी की नाइट्स ऑफ कैबिरिया से यह एक वोट से हार गई थी.

कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया को मिला था अवॉर्ड

1983 में रिचर्ड एटनबरो की फिल्म गांधी की कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय बनीं. उन्हें जॉन मोलो के साथ संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन का पुरस्कार मिला. 

Advertisement

फिल्म मेकर सत्यजीत रे को मिला था ऑस्कर 

 जाने माने फिल्म मेकर सत्यजीत रे को ऑड्रे हेपबर्न ने अकादमी मानद पुरस्कार प्रदान किया था.   

‘सलाम बॉम्बे!' और ‘लगान' को मिली थी मंजूरी 

1989 में मीरा नायर की सलाम बॉम्बे को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए नामांकित किया गया था. 13 साल बाद आमिर खान की लगान को भी विदेशी भाषा की फिल्म के लिए नामांकित किया गया था.

Advertisement

स्लमडॉग मिलेनेयर के लिए  इन्हें मिला  था ऑस्कर

स्लमडॉग मिलेनेयर के लिए रेसुल पूकुट्टी को बेस्ट साउंड मिक्सिंग, ए आर रहमान को बेस्ट ऑरिजनल स्कोर और गुलजार को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के लिए अवॉर्ड  मिला था. 

Advertisement

एम. एम. कीरावनी  और चंद्रबोस को आरआरआऱ के लिए अवॉर्ड

फिल्म आरआरआर में नाचु नाचु सॉन्ग के लिए एम. एम. कीरावनी को म्यूजिक और चंद्रबोस को लिरिक्स के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. 

Advertisement

कार्तिकी गोंसाल्वेस और  गुनीत मोंगा को ऑस्कर मिला था

2023 में The Elephant Whisperers के लिए Best Documentary सेगमेंट में  कार्तिकी गोंसाल्वेस और  गुनीत मोंगा को ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. 
 

Featured Video Of The Day
Top News Of March 4: अब मंदिरों के भरोसे चलेगी Himachal सरकार? | Himani Narwal Murder Case | Weather