लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग, आगे बढ़ाई गई ऑस्कर नामांकन की तारीख, पढ़ें डिटेल्स

साउथ कैलिफोर्निया में लगी भीषण आग का असर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रहा है. आग के कारण ऑस्कर नामांकन मतदान की समय सीमा दो दिन आगे बढ़ा दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी भीषण आग
नई दिल्ली:

साउथ कैलिफोर्निया में लगी भीषण आग का असर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रहा है. आग के कारण ऑस्कर नामांकन मतदान की समय सीमा दो दिन आगे बढ़ा दी गई है. ‘वैरायटी' की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 10,000 अकादमी सदस्यों के लिए मतदान 8 जनवरी को शुरू हुआ था, जो 12 जनवरी को समाप्त होने वाला था. अब समय सीमा 14 जनवरी है. नामांकन की घोषणा 17 जनवरी को होने वाली थी, जो अब 19 जनवरी को होगी.

‘वैरायटी' के अनुसार, ऑस्कर समारोह का आयोजन 2 मार्च 2025 को होगा. कॉनन ओ'ब्रायन समारोह की मेजबानी करेंगे. अकादमी ने बुधवार दोपहर सदस्यों को सीईओ बिल क्रेमर की ओर से तारीख में परिवर्तन संबंधित जानकारी देते हुए ईमेल भेजा. ईमेल में लिखा था, “हम दक्षिणी कैलिफोर्निया में लगी भीषण आग से प्रभावित लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. हमारे बहुत से सदस्य और इंडस्ट्री के सहयोगी लॉस एंजिल्स क्षेत्र में रहते हैं और काम करते हैं. बुधवार रात को लॉस एंजिल्स में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय फीचर शॉर्टलिस्ट स्क्रीनिंग को सप्ताह के अंत तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. 11 जनवरी को लॉस एंजिल्स और न्यूयॉर्क शहर में होने वाले लॉस एंजिल्स साउंड ब्रांच बेक-ऑफ और मेकअप आर्टिस्ट और हेयरस्टाइलिस्ट ब्रांच बेक-ऑफ को रद्द कर दिया गया है".

भीषण आग के बीच लॉस एंजिल्स-क्षेत्र के कई प्रीमियर और कार्यक्रम रद्द या स्थगित कर दिए गए हैं. अमेजॉन एमजीएम स्टूडियो और यूनिवर्सल स्टूडियो ने सबसे पहले 'अनस्टॉपेबल' और 'वुल्फ मैन' के अपने मंगलवार रात के प्रीमियर को रद्द कर दिया. इसके बाद पैरामाउंट और मैक्स ने अपने बुधवार के 'बेटर मैन' और 'द पिट' प्रीमियर को रद्द कर दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: France में PM Modi का बड़ा बयान: 'भारत बहुत जल्द विश्व की तीसरी सबसे बड़ी Economy'
Topics mentioned in this article