Oscar 2024: रेड कार्पेट पर बेबी बंप के साथ पोज देती दिखी ये एक्ट्रेस, गुड न्यूज शेयर करने के लिए चुना खास इवेंट

Oscar 2024 की रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस को बेबी बंप के साथ पोज देता देख आपका दिल भी खुशी से भर जाएगा. उनके चेहरे की चमक उनकी खुशी को साफ जाहिर कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक्ट्रेस ने बेबी बंप के साथ किया पोज
नई दिल्ली:

वैनेसा हजेंस लॉस एंजिल्स में ऑस्कर रेड कार्पेट पर बेबी बंप फ्लान्ट करती नजर आईं. ब्लैक ड्रेस पहने हाई स्कूल म्यूजिकल स्टार ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की. वह अपने पति, मेजर लीग बेसबॉल आउटफील्डर कोल टकर के साथ अपना पहला बच्चा एक्सपेक्ट कर रही हैं. हजेंस को अपने बेबी बंप को धीरे-धीरे सहलाते हुए फोटो के लिए पोज देते देखा गया. उन्होंने दिसंबर में मेक्सिको के टुलम में टकर से शादी की. पिछले साल (2022) में उन्होंने अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की थी.

टकर और हजेंस के एक साथ होने की अफवाह पहली बार तब उड़ी जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "डेट नाइट". बाद में उस रात टकर के साथ हाथ मिलाते हुए उसकी तस्वीर खींची गई.

Advertisement

वैनेसा हजेंस और कोल टकर का रोमांस

हजेंस ने खुलासा किया कि वह और टकर पहली बार तब जुड़े जब वह जूम मेडिटेशन ग्रुप में शामिल हुईं. उनके दोस्त ने उन्हें इसमें शामिल होने को कहा था. हजेंस ने "ड्रू बैरीमोर शो" के मई 2021 के एपिसोड के दौरान कहा, "हमने बात करना शुरू कर दिया और यह अजीब है कि हमने जूम पर एक-दूसरे को पाया." उन्होंने आगे कहा कि वह, "पूरी तरह से उनके डीएम का हिस्सा बन चुकी हैं."

Advertisement

अप्रैल 2021 में एंटरटेनमेंट टुनाइट के साथ एक इंटरव्यू में हजेंस ने टकर के बारे में कहा, "वह मेरे लिए बिल्कुल सही हैं. मैं खुश हूं. मैं वास्तव में खुश हूं. मुझे लगता है कि आपके पास जो कुछ भी है उसके लिए आभारी रहना भी बहुत अहम है जिंदगी में." टकर ने पहली बार 2021 में एमएलबी स्प्रिंग ट्रेनिंग इंटरव्यू के दौरान पब्लिकली अपने रोमांस के बारे में बात की थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahadev Betting Scam: Bhupesh Baghel के बेटे के घर ED Action, 15 ठिकानों पर छापेमारी | 5 Ki Baat