96वीं ऑस्कर सेरेमनी शुरू होने से पहले जान लीजिए सबसे बड़े अवॉर्ड शो से जुड़ी रोचक बातें, तीन साल प्लास्टर से बनी थी ट्रॉफी

Oscar Awards 2024: साल 1929 से शुरू हुए ऑस्कर अवॉर्ड का ये 96वां साल है. इतने सालों में ऑस्कर अवॉर्ड ने कई स्टार्स की तकदीर बनते बिगड़ते देखी है. और, कई रोचक किस्से भी बनते देखे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऑस्कर अवार्ड 2024 सेरेमनी से पहले जान लीजिए इससे जुड़ी रोचक बातें
नई दिल्ली:

ऑस्कर अवॉर्ड की बात होती है तो जहन में खूबसूरत चेहरे, स्टाइलिश स्टार और बहुत सारा टैलेंड उभर कर आता है. साल 1929 से शुरू हुए ऑस्कर अवॉर्ड का ये 96वां साल है. इतने सालों में ऑस्कर अवॉर्ड ने कई स्टार्स की तकदीर बनते बिगड़ते देखी है. और, कई रोचक किस्से भी बनते देखे हैं. एक बार फिर ऑस्कर अवॉर्ड की सेरेमनी शुरू होने वाली है. पूरी दुनिया इस साल होने वाले भव्य समारोह पर नजरें जमाए बैठी है. ये सेरेमनी दस मार्च को होगी लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थियेटर में. उससे पहले आपको बताते हैं ऑस्कर से जुड़ी कुछ इंटरेस्टिंग कहानियां.

ऐसे पड़ा नाम

ऑस्कर का नामकरण करने का श्रेय एएमपीएएस लाइब्रेरियन मार्गरेट हेरिक को जाता है. इससे पहले तक इस अवॉर्ड को अकादमी अवॉर्ड ऑफ मेरिट कहा जाता था. पहली बार ऑस्कर रुजवेल्ट होटल में आयोजित किया जाता था.

लीक हो गई थी लिस्ट

ये किस्सा 1940 में हुए ऑस्कर सेरेमनी से जुड़ी है. इस साल विनर्स की लिस्ट पहले ही लीक हो गई थी. इसके बाद ऑस्कर ने गोपनीयता के सख्त नियम अपनाएं. कुछ समय तक ऑस्कर के विनर्स की घोषणा तीन महीने पहले कर दी जाती थी. इसके बाद साल 1941 तक सेरेमनी से पहले रात 11 बजे तक मीडिया को विनर्स के नाम दे दिए जाते थे.  

Advertisement

ट्रॉफी का खर्च

ऑस्कर की हर ट्रॉफी के बनने की लागत 5 सौ डॉलर के आसपास की होती है. इसे बनाने के लिए तांबे, चांदी, निकल और 24 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है. दूसरे वर्ल्ड वॉर के समय ये सामान कम पड़ने पर तीन साल तक प्लास्टर से ट्रॉफी बनाई गईं.

Advertisement

किसने जीती सबसे ज्यादा ट्रॉफी

सबसे ज्यादा ऑस्कर जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है वॉल्ड डिज्नी के नाम. जो 59 बार नॉमिनेट हुए और 26 वो जीतने में कामयाब रहे. उन्हें 4 बार मानद ऑस्कर भी दिए गए. 

Advertisement

सबसे कम उम्र में किसने जीता ऑस्कर

सबसे कम उम्र में ऑस्कर जीतने वाली कलाकार हैं टैटम ओनील. जिन्हें सिर्फ दस साल की उम्र में ऑस्कर मिल गया था. ये ऑस्कर उन्हें साल 1974 में आई पेपर मून मूवी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग आर्टिस्ट के लिए ये अवॉर्ड मिला था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
चुनौतियों के बीच खुद का Brand बना रहीं USHA Silai School की महिलाएं | Kushalta Ke Kadam