Oscar 2024: जॉन सीना ने अपने नेकेड लुक से किया सरप्राइज, स्टेज पर उन्हें इस हाल में देख चौंक गए बड़े बड़े स्टार्स

Oscar 2024 की शुरुआत हो चुकी है. यहां फिल्म स्टार्स अवॉर्ड जीतने के अलावा अपने फैशन सेंस और लुक्स की वजह से भी चर्चा में रहते हैं. इस बार जॉन सीना सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जॉन सीना के लुक ने किया हैरान
नई दिल्ली:

ऑस्कर 2024 की शुरुआत फाइनली हो चुकी है! 96वीं ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हो रही है. हमेशा खुश रहने वाले जिमी किमेल लगातार दूसरी बार और अपने करियर में चौथी बार ऑस्कर होस्ट कर रहे हैं. टॉप नॉमिनेशन में क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर, किलर ऑफ द फ्लावर मून, बार्बी, एनाटॉमी ऑफ फॉल, पूअर थिंग्स और दूसरी फिल्में शामिल हैं. ऑस्कर 2024 के रेड कार्पेट पर मार्गोट रोबी, एम्मा स्टोन, दुआ लीपा, ग्रेटा गेरविग और सिलियन मर्फी समेत कई मेगास्टार नजर आए. फिल्म स्टार्स ने अपने बेस्ट डिजाइनर कपड़ों में शो के रोड कार्पेट की शोभा बढ़ाई और इनमें से एक स्टार ऐसा था जो ऑस्कर के स्टेज पर नेकेड नजर आया.

Susan Downey and Robert Downey Jr.

पॉपुलर बायोपिक ओपेनहाइमर में रॉबर्ट डाउनी जूनियर हैं जो सपोर्टिंग रोल में बेस्ट एक्टर के लिए कॉम्पिटिशन में हैं. उन्होंने Susan Downey के साथ एक शानदार सेंट लॉरेंट सूट पहनकर रेड कार्पेट पर चार चांद लगाए.

मार्गोट रोबी

बार्बी स्टार ऑस्कर के रेड कार्पेट पर 'हॉट' वर्साचे पहनकर चलीं. हालांकि एक्ट्रेस को नॉमिनेशन से हटा दिया गया था. बार्बी इस रात कई अवॉर्ड्स अपने नाम करने के लिए तैयार है.

Zendaya

ऐसा लग रहा है कि Zendaya अभी भी ड्यून 2 के लिए अपने प्रमोशनल फेज में हैं. एक्ट्रेस एक अट्रैक्टिव अरमानी प्रिवी कॉउचर गाउन पहनकर पहुंचीं.

Advertisement

जेनिफर लॉरेंस

डायर हाउते कॉउचर में लिपटी जेनिफर ऑस्कर 2024 के रेड कार्पेट पर किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं थीं.

सिलियन मर्फी

सबकी निगाहें इन्हीं पर थीं. सिलियन मर्फी इस साल की ब्लॉकबस्टर ओपेनहाइमर में अपने रोल के लिए अपना पहला ऑस्कर घर ले जाने के लिए तैयार हैं. क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म अलग अलग कैटेगरी में 13 नॉमिनेशन के साथ आगे चल रही है.

Advertisement

रयान गोसलिंग

बार्बी स्टार रयान गोसलिंग गुच्ची पहनकर पहुंचे.

जॉन सीना दिखे न्यूड!

जॉन सीना स्टेज पर बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन अवॉर्ड देने के लिए ऑस्कर स्टेज पर पूरी तरह से नेकेड दिखाई देते हैं. जिमी किमेल ने उन्हें ऐसा करने के लिए इंस्पायर किया था. 'पुअर थिंग्स' ने बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन अवॉर्ड जीता. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: Darjeeling में आज भी IMD का Red Alert | West Bengal | Landslide | Rain | Top News