ना एक्टर ना डायरेक्टर, फिर भी शादियों में मोटी रकम देकर बुलाया जाता है इस शख्स को, स्टार किड्स भी इसके आगे भरते हैं पानी

हम जिस सोशल मीडिया स्टार की बात कर रहे हैं उसके सामने हर कोई फीका ही लगता है. इनकी दोस्ती बड़े बड़े सेलेब्स से है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोशल मीडिया के पॉपुलर स्टार हैं ऑरी
नई दिल्ली:

ओरहान अवतरमानी उर्फ ऑरी को टॉप बॉलीवुड सेलेब्स के साथ पार्टी करने के लिए जाना जाता है. तेजतर्रार सोशल मीडिया पर्सनैलिटी ऑरी जान्हवी कपूर, निसा देवगन, सारा अली खान और अनन्या पांडे के सबसे अच्छे दोस्त हैं. फोर्ब्स इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में ऑरी ने बताया कि वह इवेंट में शामिल होकर कितना कमाते हैं. ऑरी ने बताया कि कैसे वह लोगों की पार्टीज में शामिल होकर उन्हें 'हैप्पी और हैप्निंग' बनाते हैं. उन्होंने कहा, "फिलहाल मेरा ध्यान खुशी का संदेश फैलाने पर है. यह लोगों के साथ जुड़ता है, मुझे आगे बढ़ने में मदद करता है और मुझे उन इवेंट्स में शामिल होने की इजाजत देता है जो दूसरों और मेरे लिए खुशी लाते हैं. ये अपीयरेंसेज फिलहाल मेरी इनकम का प्रायमरी स्रोत हैं."

ऑरी जो अपनी 'मैं एक लिवर हूं' कैच फ्रेज के लिए जाने जाते हैं ने कहा कि उन्हें शादियों में 'मेहमान के तौर पर नहीं बल्कि एक दोस्त के तौर पर' शामिल होने के लिए कहा जाता है. उन्होंने कहा, “लोग मुझे शादियों में बुलाते हैं और वे मुझे ₹15 लाख से ₹30 लाख के बीच पेमेंट कर खुश रहते हैं. वे चाहते हैं कि मैं मेहमान की तरह नहीं बल्कि एक दोस्त की तरह शामिल रहूं.

Advertisement

ऑरी मर्चेंडाइज

ओरी ने अपने स्पेशल प्रोडक्ट लिमिटेड वर्जन टी-शर्ट के बारे में भी बात की जिसमें उनके इमोजी, चाबी की चेन, बैग टैग और स्टिकर शामिल हैं. ये चीजें फिलहाल केवल गिफ्ट देने के लिए हैं. अपने सामान के लिए लोगों की दीवानगी के बारे में बोलते हुए ऑरी ने याद किया कि कैसे क्रिसमस 2023 के दौरान उन्होंने कुछ ऑरी मर्चेंडाइज गिफ्ट में दिए थे और उनकी टीम को दिल्ली और हरियाणा से फोन आए. जहां लोग 'गिफ्ट देने के लिए उनमें से 300 से ज्यादा हैम्पर्स का ऑर्डर देना चाहते थे.' उन्होंने कहा कि उन्हें इन आइटम्स को बेचने के लिए कई रिक्वेस्ट मिले. लेकिन फिलहाल 'ये बस तारीफ का एक तरीका है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अपनी ज़मीन से बिछड़े लाखों गिरमिटिया मज़दूरों का दर्द गीतों में ढल गया