Oppenheimer Box Office Collection day 1: 1st डे ओपनहाइमर का जादू, ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग के बाद बॉक्स ऑफिस पर कर ली इतनी कमाई

Oppenheimer Box Office Collection Day 1: हॉलीवुड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 7 की कमाई के बीच क्रिस्टोफर नोलन के निर्देशन में बनीं फिल्म ओपेनहाइमर ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही गदर मचा दिया है.

Advertisement
Read Time: 19 mins
O
नई दिल्ली:

Oppenheimer Box Office Collection Day 1: क्रिस्टोफर नोलन के निर्देशन में बनीं फिल्म ओपेनहाइमर की रिलीज से पहले ही चर्चा बीते दिनों होने लगी थी. जहां फिल्म ने ओपनिंग डे के लिए 90 हजार से ज्यादा टिकट की बुकिंग हो गई थी तो वहीं पूरे वीकेंड के लिए दो लाख से ज्यादा टिकट की बिक्री की बात कही जा रही थी. लेकिन अब फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है, जो कि एडवांस बुकिंग की तरह ही लाजवाब है. इतना ही नहीं ओपेनहाइमर ने तो उसी दिन रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म बार्बी का भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पीछे छोड़ दिया है, जो कि जबरदस्त है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ओपेनहाइमर ने पहले दिन 13.50 करोड़ की कमाई कर ली है. हालांकि वीकेंड पर यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है. जबकि अगर देखें तो पहले ही वीकेंड पर फिल्म 50 करोड़ की कमाई कर सकती है. 

Advertisement

इसके अलावा फिल्म बार्बी, जो एक ही दिन यानी 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है उसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन केवल 5 करोड़ रहा है. लेकिन देखना होगा कि इस वीकेंड क्या फिल्म ओपेनहाइमर से आगे निकल पाती है या नहीं.

Advertisement

गौरतलब है कि क्रिस्टोफर नोलन द्वारा निर्देशित ओपेनहाइमर में सिलियन मर्फी, एमिली ब्लंट, मैट डेमन और रॉबर्ट डाउनी जेआर नजर आ रहे हैं, जिसका भारत में रन टाइम 3 घंटे और 2 मिनट यानी 182 मिनट का है, जबकि दुनिया भर में 3 घंटे और 10 मिनट की है, जिसका कारण फिल्म में न्यूडिटी की स्व-सेंसरिंग है, जो कि भारत में नहीं है. 

Advertisement

रणवीर सिंह के साथ स्पॉट हुईं आलिया भट्ट

Featured Video Of The Day
PM Modi Maharashtra Visit: PM Modi ने Mumbai दौरे में Congress पर लगाए बड़े आरोप!