दिसंबर में होगी रिलीज वरुण तेज, मानुषी छिल्लर अभिनीत 'ऑपरेशन वैलेंटाइन'

अभिनेता वरुण तेज और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' आठ दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ‘सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस’ ने यह घोषणा की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिसंबर में होगी रिलीज 'ऑपरेशन वैलेंटाइन'
नई दिल्ली:

अभिनेता वरुण तेज और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' आठ दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ‘सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस' ने यह घोषणा की. सच्ची घटनाओं से प्रेरित आगामी फिल्म एक एक्शन थ्रिलर होगी, जो तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज होगी. इस फिल्म के साथ विज्ञापन फिल्म निर्माता और चलचित्रकार शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा फिल्म निर्देशन में कदम रख रहे हैं.

सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म की तारीख की घोषणा की है. पोस्ट में बताया गया है, ''डरा-धमकाकर शांति सुनिश्चित करना. 'ऑपरेशन वैलेंटाइन': स्काई हाई रिवील". फिल्म के निर्माता सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस और रेनासियांस पिक्चर्स के संदीप मुड्डा हैं, जबकि सह-निर्माता नंदकुमार अबिनेनी और गॉड ब्लेस एंटरटेनमेंट हैं. 

बात करें मानुषी छिल्लर की तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल नजर आए थे. इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में मानुषी की एक्टिंग को लोगों ने सराहा था. वहीं मानुषी छिल्लर की पहली फिल्म अक्षय कुमार के साथ 'पृथ्वीराज चौहान' थी, जिसमें भी उनके अभिनय की सराहना हुई थी.
 

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाक समझौते पर Sachin Pilot ने क्या कहा? | NDTV India