Operation Valentine Teaser: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की उरी द सर्जिकल एयरस्ट्राइक तो आपको याद ही होगी, जिसने फैंस का दिल जीत लिया था. इसके बाद कंगना रनौत की तेजस भी रिलीज हुई. हालांकि फैंस का ध्यान खींचने में कामयाब नहीं हो पाई. लेकिन अब साउथ की ऑपरेशन वेलेंटाइन के टीजर ने ही लोगों का ऐसा ध्यान खींचा कि फैंस इस फिल्म से प्रेरित ही नहीं बल्कि इस फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं. ऐसा हम नहीं इस टीजर के कमेंट में लोग कहते हुए नजर आ रहे हैं.
ऑपरेशन वैलेंटाइन 16 फरवरी 2024 को रिलीज हो रही ऑपरेशन वेलेंटाइन देशभक्तिपूर्ण, और एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म है, जिसमें हमारी वायु सेना के हीरोज को फ्रंट लाइन पर चुनौतियों का सामना करते हुए दिखाया गया है. जब उन्होंने भारत के अब तक के सबसे बड़े, भयंकर हवाई हमलों में से एक का मुकाबला किया था. इस फिल्म में वरुण तेज और मानुषी छिल्लर लीड रोल में नजर आ रहे हैं.
भारतीय सैनिकों की वीरता का जश्न मनाती ऑपरेशन वैलेंटाइन शक्ति प्रताप सिंह हदा, आमिर खान और सिद्धार्थ राज कुमार द्वारा लिखित है, जो तेलुगु और हिंदी दोनों भाषाओं में एक साथ रिलीज की जाएगी. वहीं इस फिल्म के टीजर देखने के बाद कमेंट में एक यूजर ने लिखा, तैयार हो जाइए इंडिया की ब्रेथटेकिंग एयरस्ट्राइक एक्शन फिल्म के लिए. दूसरे यूजर ने लिखा, इस टीजर को देखने के बाद देश के लिए कुछ कर दिखाने का जज्बा जाग गया है. तीसरे यूजर ने लिखा, लीड किरदारों की कैमेस्ट्री लाजवाब है.