Operation Valentine Hindi Trailer: 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की मचअवेटेड फिल्म फाइटर रिलीज हुई थी, जिसका बजट तो 250 से 300 करोड़ तक का बताया गया. वहीं बॉक्स ऑफिस भारत में 209.75 करोड़ और वर्ल्डवाइड 349 करोड़ की कमाई हुई. लेकिन अब इस फिल्म को टक्कर देने डेढ महीने बाद साउथ की ऑपरेशन वेलेंटाइन आने वाली है, जिसका हाल ही में ट्रेलर रिलीज हो गया है. वहीं सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.
वरुण तेज और मानुषी छिल्लर की देशभक्ति से ओतप्रोत एक्शन एडवेंचर ड्रामा ऑपरेशन वेलेंटाइन 2019 में हुए पुलवामा अटैक के पहले और बाद में के हादसों को दिखाती है. इसके ट्रेलर में भी कुछ ऐसी ही कहानी की झलक देखने को मिली है. संयोगवश ऋतिक रोशल की फाइटर भी पुलवामा अटैक पर थी. इसके चलते ट्रेलर देखने के बाद लोगों के दो हिस्सों में रिएक्शन सामने आया है.
हिंदी ट्रेलर पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, रोंगटे खड़े कर दिए. दूसरे यूजर ने लिखा, ब्लॉकबस्टर आ रही है. तीसरे यूजर ने लिखा, ये मूवी का ट्रेलर देखता हूं लग रहा fighter मूवी का ट्रेलर देख रहा हूं कुछ नया देखने को नहीं मिला. चौथे यूजर ने लिखा, फाइटर की तरह दिख रही है. पांचवे यूजर ने लिखा, फाइटर से 100 गुना बेहतर है. वहीं कुछ लोगों ने इसे फाइटर का रीमेक बता दिया है.
गौरतलब है कि शक्ति प्रताप सिंह की ऑपरेशन वेलेंटाइन केवल 40 करोड़ के बजट में बनी है, जिसमें मानुषी छिल्लर, वरुण तेज, नवदीप और मिर सरवार अहम रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं अगर बजट के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर ऑपरेशन वेलेंटाइन सफल हुई तो यह फाइटर को टक्कर देगी.