पहला स्टार किड जिसने बैक टू बैक दी 11 हिट फिल्में, तोड़ने वाले थे राजेश खन्ना का रिकॉर्ड, लेकिन इस फिल्म ने कर दिया तबाह

एक समय ऐसा भी था जब इस एक्टर से राजेश खन्ना की लगातार 17 हिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन एक फिल्म की वजह से ऐसा हो नहीं पाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस स्टार किड ने दिए लगातार 11 हिट
नई दिल्ली:

वरुण धवन ने साल 2012 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से सिद्धार्थ मल्होत्रा​​और आलिया भट्ट के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वरुण धवन ने अपने करियर के शुरुआती 6 सालों में लगातार 11 हिट फिल्में दीं. एक समय ऐसा भी था जब वरुण धवन से राजेश खन्ना की लगातार 17 हिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन फिल्म 'कलंक' के बाद उनका करियर बैक सीट पर चला गया. हालांकि लगातार 11 हिट फिल्में देने वाले वह इकलौते स्टारकिड हैं.

ये है उनकी हिट फिल्में

वरुण धवन ने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस स्टडीज में ग्रेजुएशन किया और 'माई नेम इज खान' (2010) में करण जौहर के असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में फिल्मों में अपना करियर शुरू किया. उन्होंने 2012 में अपने अभिनय की शुरुआत की और उसके बाद 'मैं तेरा हीरो' (2014), 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' (2014), 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' (2017)', 'दिलवाले' (2015), 'ढिशूम' (2016), 'जुड़वा 2' (2017), 'एबीसीडी 2' (2015), और 'सुई धागा' (2018) सहित कई फिल्मों के साथ एक सफल स्टार बन गए. वरुण धवन ने 2012 से 2018 तक अपने करियर के पहले 6 वर्षों में लगातार 11 हिट फिल्में दीं. एक समय ऐसा भी था जब उनकी तुलना राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार से की जाती थी, जिन्होंने अपने करियर में लगातार 17 हिट फिल्में दी थीं.

नहीं तोड़ पाए राजेश खन्ना का रिकॉर्ड

लेकिन, इससे पहले कि वरुण धवन राजेश खन्ना का रिकॉर्ड तोड़ पाते, करण जौहर की फिल्म 'कलंक' ने उनके करियर में ब्रेक लगा दिया. भले ही वे राजेश खन्ना का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए, लेकिन उन्होंने शाहरुख खान की लगातार 11 हिट फिल्मों के रिकॉर्ड की बराबरी जरूर कर ली. वरुण धवन को आखिरी बार बेबी जॉन में कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी के साथ देखा गया था. इस फिल्म में सलमान खान ने भी एक छोटा सा कैमियो किया था.

Featured Video Of The Day
Hijab Controversy: इलाज Vs नकाब का पूरा हिसाब-किताब, किसने क्या कहा? क्या कहता है कानून?