कभी लगाते थे फलों का ठेला, अब है बॉलीवुड का सबसे रईस परिवार, अकेले एक ही शख्स के पास है 10 हजार करोड़ की दौलत...पहचाना क्या?

आपको जानकर हैरानी होगी कि बच्चन, खान, कपूर या कोई और नहीं बल्कि ये परिवार बॉलीवुड का सबसे अमीर परिवार है. इस परिवार के हर एक शख्स की नेट वर्थ करोड़ों में है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये है बॉलीवुड का सबसे अमीर परिवार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में अगर सबसे रईस शख्स या परिवार की बात करें, तो आप किसे सबसे ज्यादा रिच मानेंगे. हो सकता है आपका जवाब हो शाहरुख खान का परिवार या फिर अमिताभ बच्चन का परिवार, जो बरसों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. पर आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि ये दोनों या कोई भी एक्टर का परिवार सबसे ज्यादा रिच परिवार नहीं है. ये खिताब ऐसे परिवार के नाम पर दर्ज है जो बमुश्किल एक पीढ़ी पहले फल बेचने का काम किया करता थे. वहां से उनकी जर्नी इस तरह शुरू हुई कि वो अब बॉलीवुड के सबसे रईस परिवार में से एक बन चुके हैं. हाल में ही मे हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 जारी की गई है. जिसमें अलग अलग सेक्टर के रईस परिवारों को लिस्ट किया गया है.

ये है सबसे रईस परिवार

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक बॉलीवुड में जो परिवार सबसे ज्यादा रईस है, वो है टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार का परिवार. इस परिवार में अकेले भूषण कुमार के पास दस हजार करोड़ की मिल्कियत का अस्सी फीसदी हिस्सा है. बाकी के हिस्से में उनके चाचा किशन कुमार का भी शेयर है जो टी सीरीज के को ओनर भी हैं. और उनकी दो बहनें तुलसी कुमार और खुशाली कुमार की नेटवर्थ आंकी गई है ढाई सौ करोड़ रु और सौ करोड़ रु.

फल बेचने से हुई थी शुरुआत

आपको बता दें कि भूषण कुमार, तुलसी कुमार और खुशाली कुमार के पिता हैं गुलशन कुमार. जो दिल्ली में फल बेचने का काम किया करते थे. साल 1970 में पहली बार उन्होंने म्यूजिक कैसेट शॉप शुरू की. इस शॉप में बैठते बैठते वो सुपर कैसेट के शौकीन हो गए और ये शौक उन्हें टी सीरीज की नींव रखने तक ले गया. अब टी सीरीज के पास बहुत से मूवी स्टूडियोज हैं. गुलशन कुमार फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट, नोएडा भी है. बॉलीवुड के दूसरे रईसों की बात करें तो दूसरे नंबर पर यशराज परिवार और तीसरे नंबर पर शाहरुख खान का परिवार है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Arsh Dalla शूटिंग के एक मामले में गिरफ़्तार, लेकिन भारत से जानकारी क्यों छुपा रहा है Canada?