देश के सिर्फ 9 थिएटर में रिलीज हुई थी फिल्म, बाद में बनी सुपरस्टार, टॉप एक्टर है बेटा तो बहू है बड़ा नाम...बच्ची को पहचाना क्या? 

इस एक्ट्रेस ने एक ऐसी फिल्म में काम किया था, जो सिर्फ देश के नौ थिएटर्स में ही रिलीज हई थी. इस एक्ट्रेस ने अपनी इस फिल्म से इंडियन सिनेमा में धमाका मचा दिया था. बाद में ये हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार बनी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये बच्ची आज है हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार
नई दिल्ली:

गुजरे जमाने में कई एक्ट्रेस ने इंडियन सिनेमा में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. इसमें मधुबाला, मीना कुमारी, वैजयंती माला, साधना और मुमताज जैसी खूबसूरत अभिनेत्रियों का हिंदी सिनेमा में शानदार करियर रहा है. इन सभी अभिनेत्रियों के बीच एक नाम और था, जो दर्शकों के दिलों की धड़कन बना था. इस एक्ट्रेस ने साल 1973 में आई एक फिल्म में काम किया था, जो सिर्फ देश के नौ थिएटर्स में ही रिलीज हई थी. इस एक्ट्रेस ने अपनी इस फिल्म से इंडियन सिनेमा में धमाका मचा दिया था. आइए जानते हैं कौन है यह एक्ट्रेस और क्या है इस फिल्म का नाम.

कौन हैं ये वेटरन एक्ट्रेस?

दरअसल, हम बात कर रहे हैं करीना कपूर खान की सासू मां यानी वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की, जो अपने जमाने की सुपरहिट एक्ट्रेस रह चुकी हैं. शर्मिला ने अपने फिल्मी करियर में 'आराधना' और 'मेरे हमसफर' जैसी हिट फिल्में दी हैं. शर्मिला ने राजेश खन्ना, धर्मेंद्र और जीतेंद्र जैसे स्टार संग भी काम किया है. बता दें, हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना के साथ आज से 51 साल पहले शर्मिला ने 'दाग' फिल्म से धमाका कर दिया था. फिल्म 'दाग' को दिवंगत डायरेक्टर यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था.

राजेश खन्ना और शर्मिला स्टारर यह सुपरहिट फिल्म 'दाग' साल 1973 में महज 9 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर के साथ-साथ राखी भी अहम रोल में नजर आई थीं. 'दाग' के मेकर्स ने फिल्म को कुछ ही थिएटर्स पर रिलीज करने का प्लान किया था, लेकिन फिल्म इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होगी, किसी ने सोचा नहीं था. गौरतलब है कि मेकर्स और फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर्स 'दाग' की कहानी को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं थे. 'दाग' से पहले राजेश खन्ना की कुछ फिल्में भी नहीं चली थी, लेकिन 'दाग' ने पूरी कहानी ही पलट दी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Donald Trump in Saudi Arabia: सऊदी अरब पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप ने की 142 अरब डॉलर की हथियार डील