कभी ये एक्टर 15 करोड़ के बजट की फिल्म से कमा लेता था 126 करोड़, अब 5 साल से एक हिट को तरस रहा

कई सितारे आकाश में चमकने के बाद कब टूट जाते हैं पता ही नहीं चलता. ऐसा ही यह साउथ की सुपरस्टार है जो पिछले पांच साल से लगतार एक हिट फिल्म की कोशिश कर रहा है, लेकिन कामयाबी उससे छिंटककर दूर होती जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
इस एक्टर के सितारे हैं गर्दिश में, जानें कैसे एक हिट के लिए कर रहा स्ट्रगल
नई दिल्ली:

वक्त बदलते पता नहीं चलता. हालात कब बदल जाएं कोई खबर नहीं रहती. कई बार अर्श को छूने वाले भी फर्श पर नजर आने लगते हैं. इसी तरह बॉक्स ऑफिस के किंग कहलाने वाले ये सुपरस्टार पिछले पांच साल से बॉक्स ऑफिस पर एक हिट फिल्म को तरस रहे हैं. यह सारे फॉर्मूले आजमा चुके हैं. रोमांस से लेकर एक्शन में हाथ दिखा चुके हैं. साउथ से लेकर बॉलीवुड में काम कर चुके हैं, लेकिन लक है कि जोर ही नहीं मारता. लेकिन एक समय था कि इसकी 15 करोड़ रुपये के बजट वाली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 126 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था.

इस फिल्म का नाम है 'गीत गोविंदम' जो 2018 में रिलीज हुई थी. इस 15 करोड़ की तेलुगू फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 126 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस तरह यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. इस फिल्म में एक्टर थे विजय देवरकोंडा और उनके साथ नजर आई थीं रश्मिका मंदाना. दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया और फिल्म ने दुनियाभर में जबरदस्त सुर्खियां बटोरीं. फिल्म का पऱ्सुराम ने डायरेक्ट किया था. वही विजय देवरकोंडा जिन्होंने 'अर्जुन रेड्डी' जैसी फिल्म दी जो बॉलीवुड में 'कबीर सिंह' के नाम से आई. लेकिन कहते हैं कि तकदीर कब पलटी मार ले पता ही नहीं चलता.

विजय देवरकोंडा की आखिरी हिट फिल्म 'टैक्सीवाला' थी जो 2018 में रिलीज हुई. इसके बाद से उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई भी करिश्मा नहीं कर सकी है. 2019 में उनकी डियर कॉमरेड आई फ्लॉप रही. उसके बाद 2020 में 'वर्ल्ड फेमस लवर' का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ. 2022 में बॉलीवुड में एंट्री ली और 'लाइगर' के साथ बॉक्स ऑफिस पर मुंह की खानी पड़ी. हाल ही में 'खुशी' रिलीज हुई फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन रहा. इस तरह विजय देवरकोंडा अपने करियर के उस दौर में है, जहां उन्हें फूंक-फूंककर कदम रखने की जरूरत है और अगर अपने फैन्स को सिनेमाघरों तक लाना है तो कंटेंट पर ध्यान देना ही होगा.

Advertisement

विजय देवरकोंडा ने 2011 में नुविला फिल्म से डेब्यू किया था. इसके बाद 2015 में येवडे सुब्रमण्यम में भी उनकी एक्टिंग को सराहा गया है. लेकिन पहचान मिली 2016 की फिल्म पेल्ली चूपुलु से और 2017 में अर्जुन रेड्डी ने तो उन्हें स्टार ही बना दिया. उनकी सुपरहिट फिल्मों की बात करें दो तो इसमें 'महानती (2018)', गीत गोविंदम (2018) के नाम टैक्वसीवाला (2018) के नाम प्रमुखता से आता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic