एक बार फिर शर्टलेस हुए सलमान खान, जबरदस्त बॉडी देख कर फैंस बोले- बॉलीवुड का सुल्तान

एक बार फिर सोशल मीडिया पर सलमान खान की जबरदस्त बॉडी की झलक देखने को मिल रही है. ऐसी शायद चुनिंदा फिल्में ही होंगी जिसमें सलमान ने अपनी शर्ट उतार कर अपनी बॉडी ना दिखाई हो. इन दिनों एक बार फिर सलमान की शर्टलेस तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
एक बार फिर शर्टलेस हुए सलमान खान
नई दिल्ली:

सलमान खान उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिनकी न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.  सलमान खान अपनी फिल्मों के अलावा दो और चीजों के लिए जाने जाते हैं. एक उनकी बॉडी बिल्डिंग और दूसरी कंट्रोवर्सीज. 56 साल की उम्र में भी भाईजान अपने फिटनेस पर खास ध्यान देते हैं और ये  उनकी फिज़ीक में साफ नजर भी आता है. वैसे तो सलमान के लुक से लेकर उनकी फिल्मों और एटीट्यूट तक फैंस को सब बेहद पसंद है. लेकिन इन दिनों सलमान खान की एक बेहद शानदार तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में सलमान जिम में वकआउट करते हुए नजर आ रहे हैं और दिखाई दे रही है उनकी जबरदस्त बॉडी.

 शर्टलेस हुए सलमान, दिखी जबरदस्त बॉडी

 बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के फैंस की फेहरिस्त कितनी लंबी है ये तो जगजाहिर है. उनके लुक से लेकर स्टाइल और स्वैग तक फैंस उनकी हर अदा पर फिदा हैं और जब बात भाईजान के फिटनेस की आती है तो 56 साल की उम्र में भी उनका नाम जबरदस्त बॉडी वाले टॉप एक्टर्स में गिना जाता है. एक बार फिर सोशल मीडिया पर सलमान खान की जबरदस्त बॉडी की झलक देखने को मिल रही है. ऐसी शायद चुनिंदा फिल्में ही होंगी जिसमें सलमान ने अपनी शर्ट उतार कर अपनी बॉडी ना दिखाई हो.  इन दिनों एक बार फिर सलमान की शर्टलेस  तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.  खुद बॉलीवुड के भाईजान ने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वो जिम में वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो में सलमान की शानदार बॉडी देखने को मिल रही है. सिक्स पैक एब्स से लेकर उनकी इस मस्कुलर बॉडी को देख एक बार फिर फैंस उनकी फिटनेस के दीवाने हो रहे हैं. तस्वीर में सलमान खान का एटीट्यूड भी देखने लायक है. 

फैंस बोले- सुल्तान ऑफ बॉलीवुड

 अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा है, 'Being Strong'. महज आधे घंटे में सलमान की इस तस्वीर को ढाई लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.  इंटरनेट पर सलमान खान का यह गजब का स्वैग देखकर फैंस सलमान पर प्यार बरसा रहे हैं. एक फैन ने उन्हें सुल्तान ऑफ बॉलीवुड बताया.  तो एक ने लिखा मैन विद गोल्डन हार्ट.  वहीं कई फैंस सलमान की जबरदस्त बॉडी की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं और रेड हार्ट और हॉट इमोजी से ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं. 

VIDEO: स्‍वतंत्रता दिवस पर कार्तिक आर्यन के साथ देखिए जय जवान, सिर्फ NDTV इंडिया पर


\\

Featured Video Of The Day
PM Modi In Rajya Sabha | Congress Baba Saheb Ambedkar से बेइंतहानफरत करती थी: PM Modi
Topics mentioned in this article