दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स अभी तक बदलापुर, हिंदी मीडियम, स्त्री, मिमी और दसवीं जैसी फिल्में रिलीज कर चुके हैं, जिन्हें पसंद किया गया है. एक बार फिर वह ऐसी ही कहानी लेकर आ रहे हैं जिससे दर्शक एक बार फिर जुड़ सकेंगे. लेकिन इस बार मामला थोड़ा हटकर है, और टीचर्स डे यानी 5 सितंबर के मौके पर उन्होंने इसका ऐलान कर दिया है. और 'शिक्षकों' को समर्पित एक फिल्म की घोषणा करने का इससे बेहतर दिन और क्या हो सकता है कि एक दिन उन्हें और उनके पेशे का जश्न मनाएं. शिक्षक दिवस के मौके पर, मैडॉक फिल्म्स ने अपने अगले प्रोजेक्ट, सोशल-थ्रिलर-हैप्पी टीचर्स डे की घोषणा करते हुए एक वीडियो रिलीज किया है. (वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें)
हालांकि फिल्म के डिटेल्स अभी तक रिवील नहीं किए गए हैं. वीडियो स्पष्ट रूप से संकेत देता है कि फिल्म शिक्षकों को लेकर. इस छोटे से क्लिप में दिखाया जाता है कि शिक्षक हमारे जीवन को आकार देते हैं, यह एक गहन और विचारोत्तेजक प्रश्नवाचक नोट पर समाप्त होता है, 'लेकिन क्या उनका जीवन नहीं हो सकता?'
इस सोशल-थ्रिलर को मिखिल मुसाले और परिंदा जोशी ने लिखा है. एक्ट्रेस निम्रत कौर और राधिका मदान इसमें नजर आएंगे. दिनेश विजन द्वारा निर्मित, हैप्पी टीचर्स डे पर काम आज से शुरू हो गया है और अगले साल यानी 5 सितंबर, 2023 को शिक्षक दिवस पर फिल्म रिलीज होगी.
VIDEO: आर्यन खान मुंबई एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट