'जोधा अकबर' के 14 साल हुए पूरे होने पर ऋतिक रोशन ने कहा - शूटिंग के दौरान पड़ गए थे अलग थलग

फिल्म 'जोधा अकबर' थी, जो साल 2008 में रिलीज हुई थी. आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनीं इस फिल्म की रिलीज को 14 साल पूरे हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फिल्म जोधा अकबर में ऐश्वर्या के साथ ऋतिक रोशन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में अपने उम्दा डांस स्किल और अभिनय के लिए लोकप्रिय ऋतिक रोशन अपनी डेब्यू फिल्म के समयय से ही सभी के दिलों पर एक गहरी छाप छोड़ते आए हैं. अपनी प्रत्येक फिल्म के साथ उन्होंने कुछ अलग पेश किया है, जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया. अपनी डांसिंग स्किल से सभी को स्तब्ध करने वाले ऋतिक रोशन ने अपनी एक्टिंग का भी दमखम दिखाया जो उन्हें एक ऑल राउंडर एक्टर  बनाता है. ऐसी ही उनकी एक फिल्म 'जोधा अकबर' थी, जो साल 2008 में रिलीज हुई थी. आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनीं इस फिल्म की रिलीज को 14 साल पूरे हो गए हैं. ऋतिक रोशन की यह फिल्म आज भी उनके फैंस द्वारा पसंद की जाती है. इस फ़िल्म के लिए ऋतिक ने ख़ास तैयारी की थी और यह फिल्म हिट रही. फिल्म में ऋतिक ने सम्राट अकबर को रोल किया था, इस रोल के लिए उन्हें काफी सराहा जाता है.

फिल्म के 14 साल पूरे होने पर ऋतिक ने अपना अनुभव शेयर किया है.  उन्होंने बताया, "सांगानेर में जोधा अकबर के लिए शूटिंग करना एक ऐसा अनुभव था जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता. यहां घर से दूर घर जैसा महसूस हुआ था. वहां शूटिंग करते समय हम बाकी दुनिया से अलग-थलग हो गए थे. मैं भाग्यशाली था कि मुझे उस शहर की संस्कृति और कलात्मक सुंदरता का आनंद लेने का मौका मिला. मुझे स्थानीय लोगों से मिलने का भी अवसर मिला, जो सेट पर बड़ी संख्या में आते थे और यह प्यार बेहद ओवर-वेलमिंग था. मुझे पीरियड ड्रामा के लिए अपनी उर्दू पर काम करना पड़ा और एक्शन सींस के लिए तलवार से लड़ने की कला सीखनी पड़ी... जोधा अकबर एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से एक समृद्ध अनुभव था."

Advertisement

हाल ही में उनके जन्मदिन पर उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'विक्रम वेधा' से ऋतिक का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों, इंडस्ट्री और क्रिटिक्स द्वारा बेहद पसंद किया गया है. जल्द ही वह दीपिका पादुकोण के साथ 'फाइटर' में भी नजर आएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dense fog in Delhi-NCR: घने कोहरे के बीच दिल्ली में Rain का भी Alert, 184 Flights में देरी, 7 Cancel
Topics mentioned in this article