OMG 2 Box Office Collection day 9: बॉक्स ऑफिस पर साल 2023 अक्षय कुमार के लिए अच्छा साबित होते हुए नहीं दिख रहा है क्योंकि अभी तक उनकी फिल्म हिट साबित नहीं हुई है. जबकि अब तक उनकी दो फिल्में रिलीज हो गई है, जिनमें सेल्फी और ओएमजी 2 है. हालांकि ओह माय गॉड 2 को समीक्षकों द्वारा अच्छा रिव्यू दिया गया है, जिसके चलते 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ने 9 दिनों में 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं दुनियाभर में कमाई के मामले में फिल्म 150 करोड़ की तरफ बढ़ रही है. हालांकि अभी भी उनके रास्ते में गदर 2 और जेलर रोड़ा बने हुए हैं क्योंकि उनका कलेक्शन ओएमजी 2 से कई ज्यादा है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, OMG 2 ने नौंवे दिन यानी शनिवार को 10.50 करोड़ की कमाई की है, जो कि बीते दिन दिनों के मुकाबले ज्यादा है. इस कलेक्शन के बाद 101.58 करोड़ की कमाई अक्षय कुमार की फिल्म ने कर ली है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 129 करोड़ की फिल्म ने कमाई की है. वहीं इंडिया ग्रॉस केवल 107.5 करोड़ है.
ओह माय गॉड 2 की आठ दिनों की कमाई की बात करें तो पहले दिन 10.26 करोड़, दूसरे दिन 15.3 करोड़, तीसरे दिन 17.55 करोड़, चौथे दिन 12.06 करोड़, पांचवे दिन 17.1 करोड़, छठे दिन 7.2 करोड़, सातवें दिन 5.58 करोड़ और आठवें दिन 6.3 करोड़ की कमाई की है. जबकि फिल्म के पहले हफ्ते की कमाई 85.05 करोड़ है. हालांकि दूसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई बढ़ सकती है.
बता दें, गदर 2 और जेलर की पहले हफ्ते की कमाई ओएमजी 2 से दोगुना है, जिसके कारण फिल्म पर असर पड़ा है. हालांकि दो हिट फिल्मों के बीच 100 करोड़ की कमाई करना भी बड़ी बात है. लेकिन 150 करोड़ के बजट में बनी OMG 2 यह आंकड़ा पार कर पाएगी या नहीं ये देखना होगा.