OMG 2 Box Office Collection day 13: रजनीकांत की जेलर, सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 के ताबड़तोड़ कलेक्शन के बीच अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की ओएमजी 2 ने बजट की कमाई हासिल कर ली है, जिसके बाद फैंस फिल्म की कामयाबी पर जश्न मना रहे हैं. हालांकि गदर 2 और जेलर के मुकाबले ओएमजी 2 की कमाई स्लो है. लेकिन धीरे धीरे ही सही फिल्म 125 करोड़ की कमाई करने से कुछ ही दूर है. जबकि दुनियाभर में फिल्म ने 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. आइए आपको बताते हैं कि OMG 2 ने 13 दिनों में कितनी कमाई की है...
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ओएमजी 2 ने 13वें दिन बुधवार को 3 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का भारत में कलेक्शन 123.72 करोड़ हो गया है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 150 करोड़ पार करते हुए फिल्म ने 168.5 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम कर किया है. जबकि इंडिया ग्रॉस की बात करें तो 142.5 करोड़ फिल्म ने कमाए हैं.
कलेक्शन देखें तो पहले दिन 10.26 करोड़, दूसरे दिन 15.3 करोड़, तीसरे दिन 17.55 करोड़, चौथे दिन 12.06 करोड़, पांचवे दिन 17.1 करोड़, छठे दिन 7.2 करोड़, सातवें दिन 5.58 करोड़, आठवें दिन 5.6 करोड़, नौंवे दिन 10.53 करोड़, दसवें दिन 12.06 करोड़, 11वें दिन 3.75 करोड़ और 12वें दिन 3 करोड़ की फिल्म ने कमाई कर ली है.
गौरतलह है कि ओह माय गॉड 2 यानी ओएमजी 2 को जनता और समीक्षकों का अच्छा रिव्यू मिला है, जिसके चलते फैंस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.