OMG 2 Box Office Collection Day 10: 'गदर 2' और 'जेलर' की आंधी के बीच डटी हुई अक्षय की 'ओएमजी 2', 10वें दिन कमाए इतने करोड़ 

OMG 2 Box Office Collection Day 10: ‘गदर 2’ और 'जेलर' की आंधी के आगे अक्षय की ‘ओएमजी 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर डटकर जमकर कमाई कर रही है. इस वीकेंड पर ‘ओएमजी 2’ की कमाई में जबरदस्त उछाल देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
OMG 2 Box Office Collection Day 10: बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई अक्षय की 'ओएमजी 2'
नई दिल्ली:

OMG 2 Box Office Collection Day 10: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर 'ओह माय गॉड 2' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. प्रभावशाली शनिवार के बाद फिल्म ने दूसरे रविवार (20 अगस्त) को भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया. अनुमान के मुताबिक इस वीकेंड फिल्म ने 20 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है. सिनेमाघरों में 'ओएमजी 2' की टक्कर सनी देओल की 'गदर 2' और रजनीकांत की जेलर' से हो रही है. गौरतलब है कि अक्षय की 'OMG 2' इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी. अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की यह फिल्म 2012 की ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल है, जिसमें परेश रावल भी थे.

'OMG 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 
10वें दिन यानी 20 अगस्त को फिल्म भारत में 12.70 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही. इस लिहाज से अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 114.31 करोड़ रुपए हो गया है. इस बीच, 20 अगस्त को 'ओएमजी 2' की कुल ऑक्यूपेंसी 58.05 प्रतिशत थी. बता दें, अमित राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के अवतार में नजर आ रहे हैं. OMG 2 में यामी गौतम, पंकज त्रिपाठी और रामायण फेम अरुण गोविल भी हैं. 

ओएमजी का सीक्वल है फिल्म 
OMG 2, साल 2012 की हिट फिल्म 'ओएमजी- ओह माय गॉड' का सीक्वल है. ‘गदर 2' और 'जेलर' की आंधी के आगे अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2' भी बॉक्स ऑफिस पर डटकर जमकर कमाई कर रही है. इस वीकेंड पर ‘ओएमजी 2' की कमाई में जबरदस्त उछाल देखा गया. फिल्म ने इस शनिवार को 74.63 फीसदी की जंप के साथ 10.53 करोड़ का कलेक्शन कर सभी को हैरान कर दिया था. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: कैसे फैली अफवाह? हो गया इतना बड़ा हादसा | Pushpak Express News