'ओम शांति ओम' नहीं ये थी दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म, लोगों ने दे डाली थी ढंग से रोने की सलाह

दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म ओम शांति ओम नहीं थी. इससे पहले वह एक साउथ फिल्म में काम कर चुकी थीं, जिसके लिए उन्हें फैन्स से कई तरह की सलाह भी मिली थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ओम शांति ओम नहीं थी दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म
नई दिल्ली:

दीपिका पादुकोण के अधिकांश फैन उन्हें तब से जानते हैं जब वो फिल्म 'ओम शांति ओम' में नजर आई थीं. कभी खूबसूरत अंदाज में और कभी वेस्टर्न लुक में. हर अंदाज में दीपिका पादुकोण ने कई लोगों को अपना मुरीद बनाने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी. 'ओम शांति ओम' से लेकर आज तक दीपिका पादुकोण पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया है. दीपिका पादुकोण ने भी किसी किरदार में या किसी भी अंदाज में फैन्स को निराश नहीं किया. लेकिन उनके कम ही फैन्स ये बात जानते हैं कि उनकी पहली फिल्म 'ओम शांति ओम' नहीं थी. जिस फिल्म में पहली बार दीपिका पादुकोण पहली बार लीड रोल में दिखाई दीं थी, उस फिल्म के बाद लोगों ने उन्हें ढंग से रोने तक की सलाह दी थी.

Just found this clip of a song from Deepika's first movie Aishwariya. ????
by u/okay177 in BollyBlindsNGossip

बॉलीवुड के पर्दे पर दीपिका पादुकोण भले ही 'ओम शांति ओम' में पहली बार नजर आई हों. लेकिन बड़े पर्दे पर उनका डेब्यू एक साउथ  इंडियन मूवी के जरिए हुआ था. इस फिल्म का नाम था ऐश्वर्या, जो कन्नड़ फिल्म थी. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ हीरो थे उपेंद्र थे. साल 2006 में आई इस फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला. दीपिका पादुकोण की स्क्रीन प्रेजेंस की भी खूब तारीफ हुई. लेकिन एक मोर्चे पर दीपिका पादुकोण मात खा गईं.

दीपिका पादुकोण ने अपनी पहली फिल्म के जरिए दर्शकों और क्रिटिक्स को इंप्रेस तो किया लेकिन इमोशनल एक्टिंग में गच्चा खा गईं. जिसके बाद उन्हें अपनी इमोशनल एक्टिंग ठीक से दिखाने हों ऐसे एक्सप्रेशन्स को इम्प्रूव करने की सलाह भी मिली. इसी साल के अंत तक दीपिका पादुकोण को ओम शांति ओम का ऑफर मिला. जिसमें दीपिका पादुकोण को दो अलग-अलग रूपों में दिखना था, एक क्लासिकल और एक मॉर्डन. बताया जाता है कि हर एंगल से खुद को  परफेक्ट बनाने के लिए दीपिका पादुकोण ने जमकर मेहनत की और दर्शकों के दिलों की रानी बन गईं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Accident: नशे में धुत्त पिकअप चालक ने कुचले एक दर्जन से ज्यादा लोग, 5 की मौत |Damdaha