600 करोड़ की वो फिल्म जिसके टीजर की हुई आलोचना तो मेकर्स ने खर्च कर दिए और 200 करोड़, फिर भी फ्लॉप, हीरो को बेटे से मांगी माफी

800 करोड़ के महंगे बजट में बनने के बावजूद इस फिल्म को मुंह की खानी पड़ी थी. जबकि इस फिल्म को कई बार पोस्टपोन भी किया गया था.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक, जो हुई बुरी तरह फ्लॉप
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में इन दिनों महंगे बजट में फिल्में बनाने की मानों होड़ लगी है. किसी का 300 तो किसी का 50 करोड़ तक का बजट सुनने को मिल जाता है. लेकिन हम आपको उस महंगे बजट वाली डिजास्टर साबित हुई. हाल कुछ ऐसा रहा कि रिलीज होने के बाद फिल्म को लेकर खूब कॉन्ट्रोवर्सी हुई. इतना ही नहीं फिल्म के लीड एक्टर ने तो बेटे को मूवी दिखाने के बाद माफी मांगी थी. हम बात कर रहे हैं ओम राउत द्वारा निर्देशित आदिपुरुष की, जो बॉक्स ऑफिस पर भले ही बड़ी ओपनिंग अपने नाम कर गई हो. लेकिन दूसरे ही दिन फिल्म को धोबी पछाड़ पड़ी थी. फिल्म ने 350−392.70 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि बजट 500 से 800 करोड़ था. 

600 करोड़ था आदिपुरुष का पहला बजट

वीकिपीडिया के अनुसार, आदिपुरुष अब तक बनी सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है, जिसका बजट 550-800 करोड़ रुपये है. शुरुआत में फिल्म का बजट 500-600 करोड़ रुपये बताया गया था, हालांकि पहले टीजर के रिलीज होने के बाद, फिल्म को भारी बजट होने के बावजूद वीएफएक्स और सीजीआई की खराब गुणवत्ता के लिए कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा.

ओम राउत की फिल्म बार बार हुई पोस्टपोन

इसने निर्माताओं को फिल्म को पांच महीने के लिए पोस्टपोन करने के लिए मजबूर किया और वीएफएक्स और सीजीआई की गुणवत्ता में सुधार के लिए 100-200 करोड़ का अतिरिक्त बजट सौंपा गया. इसे हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ शूट किया गया था, जबकि इसे 3डी में भी फिल्माया गया था. हालांकि इन सबके बावजूद फिल्म को फैंस का प्यार नहीं मिला और फ्लॉप साबित हुई. 

Advertisement

सैफ अली खान ने मांगी थी माफी

इसे लेकर हाल ही में सैफ जयदीप के साथ अपनी हालिया फिल्म 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' के प्रमोशन के दौरान इंटरव्यू में आदिपुरुष का जिक्र किया. नेटफ्लिक्स इंडिया के इंटरव्यू में जयदीप जर्नलिस्ट के रोल में नजर आए और सैफ से पूछा कि क्या उनके बच्चे उनकी कोई फिल्म देखते हैं. सैफ ने कहा, "मैंने हाल ही में उन्हें आदिपुरुष दिखाई. फिर, कुछ देर बाद, उन्होंने मुझे देखना शुरू किया. तो मैंने कहा 'हां, सॉरी'. उन्होंने कहा, "कोई बात नहीं,उन्होंने मुझे माफ कर दिया." 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack से पहले भी ISI ने बड़े आतंकी हमले की साजिश रची थी | Pakistan | NDTV India