बादशाह के गाने पर बुजुर्ग अंकल का ऐसा डांस, इंटरनेट यूजर्स बोले - दादा तो माइकल जैक्सन निकले

सोशल मीडिया पर लोगों के खूब डांस वीडियो देखने को मिल जाते हैं. ऐसे ही एक बुजुर्ग अंकल का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अंकल का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगता है.  अगर कोई अपना हुनर दिखाए तो लोग उसकी काफी तारीफ भी करते हैं. तभी तो सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल हो जाता है. अब एक अंकल का डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. उनके डांस के आगे बड़े-बड़े धुरंधर भी फेल लग रहे हैं. उनके मूव्स इतने शानदार हैं कि वीडियो से लोगों की नजर नहीं हट रही है. लोग इसे देखकर खूब शेयर भी कर रहे हैं

बादशाह के गाने पर किया डांस

वायरल वीडियो में अंकल बादशाह के गाने पर डांस कर रहे हैं. वो लिरिक्स के साथ अपने डांस मूव्स मैच कर रहे हैं. डांस के साथ साथ वो लिरिक्स गा भी रहे हैं. उनका डांस देखकर कोई उनकी उम्र का अंदाजा भी नहीं लगा सकता है. वो खेत में डांस कर रहे हैं. अंकल ने कुर्ता पजामा पहना हुआ है और उनका डांस देखकर लोग खूब इंप्रेस हो रहे हैं.

Advertisement

लोगों ने किए ऐसे कमेंट

अंकल का डांस देखने के बाद लोग खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पा रहे हैं. वो वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा- सुपर डुपर हिट. एक ने लिखा- दादा जी तो माइकल जैक्सन निकले. लाइक तो बनता है. एक यूजर ने फायर वाली ढेर सारी इमोजी पोस्ट की. बुजुर्ग अंकल के इस वीडियो को करीब 4 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. इसके लाइक भी बढ़ते जा रहे हैं.

Advertisement

बता दें बादशाह का ये गाना सोनम कपूर की फिल्म खूबसूरत का है जिसमें सोनम कपूर खूब ठुमके लगाती नजर आईं थीं. उनके साथ बादशाह का ये गाना खूब पसंद आया था. आज भी अभी तो पार्टी शुरू हुई है गाने के बिना कोई पार्टी पूरी नहीं होती है. हर कोई इस गाने पर जरूर थिरकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Visually Impaired भी बन सकते हैं जज, इस फैसले पर Supreme Court के वकील ने क्या बताया