बॉलीवुड के कई गाने ऐसे हैं जो एवरग्रीन हैं. इन गानों को कभी भी सुन लिया जाए यह कमाल के लगते हैं और अपने जादू में बांध लेते हैं. फिर इन गानों को कोई पूरी शिद्दत के साथ गाए तो इनका मजा दोगुना हो जाता है. ऐसा ही गाना गुरु दत्त और वहीदा रहमान की फिल्म 'चौदहवीं का चांद' है. एक वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग जोड़ा इस गाने को पूरे दिल के साथ गा रहा है. उनकी आवाज सीधे दिल में उतर जा रही है. उनका गाने का अंदाज भी इमोशनल कर देने वाला है. इस तरह यह वीडियो यूट्यूब पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस गाने के साथ हारमोनियम का भी कमाल का इस्तेमाल किया गया है. इस तरह गाना दिल के तारों को छू रहा है.
'चौदहवीं का चांद' 1960 की फिल्म है, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और 1960 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी थी. फिल्म में गुरु दत्त, वहीदा रहमान और रहमान का प्रेम त्रिकोण नजर आया था. फिल्म के गानों को खूब पसंद किया गया था. फिल्म के एम सादिक ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में कॉमेडयिन जॉनी वॉकर भी नजर आए थे. इस तरह यह फिल्म गुरु दत्त की यादगार फिल्मों में से थी. उनकी एक्टिंग को फिल्म में खूब पसंद किया गया था. बता दें कि गुरु दत्त का असली नाम वसंत कुमार शिवशंकर पादुकोण था. उनका जन्म 9 जुलाई, 1925 को और निधन 10 अक्तूबर, 1964 को हुआ. उन्होंने प्यासा जैसी यादगार फिल्म भई दी.