Officer On Duty on Netflix: साउथ की सुपरहिट फिल्म ऑफिसर ऑन ड्यूटी ओटीटी पर रिलीज

Officer On Duty on Netflix: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 20 मार्च को ऐसी फिल्म रिलीज हुई है जिसमें रहस्य और रोमांच की एक अलग ही दुनिया है. इस एक्टर की ये बैक टू बैक दूसरी हिट फिल्म है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Officer on Duty OTT: नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ऑफिसर ऑन ड्यूटी
नई दिल्ली:

Officer On Duty on Netflix: अगर आपको रोमांच, एक्शन और ड्रामा का मिश्रण पसंद है, तो तैयार हो जाइए एक शानदार अनुभव के लिए. नेटफ्लिक्स ने साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी' रिलीज कर दी है. 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी' ऐसी फिल्म है जो दर्शकों को सीट से बांधे रखने की गारंटी देती है. इस फिल्म को हिंदी, मलयालम, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में ओटीटी पर रिलीज किया गया है. कुंचाको बोबन मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे सितारे के तौर पर उभरे हैं जिन्होंने बैक टू बैक दो हिट फिल्म दी हैं. ऑफिसर ऑन ड्यूटी ढाई घंटे की फिल्म है.

मलयालम मूवी ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी' ऐसे पुलिस अफसर की कहानी है, जो अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित है और अपराध के खिलाफ जंग में कोई कसर नहीं छोड़ता. फिल्म में तेज-तर्रार एक्शन सीक्वेंस, भावनात्मक क्षण और अप्रत्याशित मोड़ हैं, जो इसे एक परफेक्ट मनोरंजन पैकेज बनाते हैं. यह फिल्म ना सिर्फ अपराध से लड़ने की भावना को दर्शाती है, बल्कि एक अधिकारी के व्यक्तिगत संघर्ष को भी दिखाती है.

Advertisement

ऑफिसर ऑन ड्यूटी मलयालम एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन जीतू अशरफ ने किया और शाही कबीर ने इसे लिखा है. फिल्म में कुंचाको बोबन, प्रियामणि, जगदीश और विशाक नायर मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसका बजट लगभग 12 करोड़ रुपये बताया गया है. फिल्म ने 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और इसे जमकर तारीफ मिली है. फिल्म 20 फरवरी को रिलीज हुई थी. कुंचाको बोबन की इससे पहले बोगनवेलिया रिलीज हुई थी और यह फिल्म भी हिट रही थी. 20 करोड के बजट में 36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और इस क्राइम थ्रिलर को दर्शकों का खूब प्यार मिला था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Playing 11: Sunil Gavaskar के गंभीर सवालों से उठा विवाद, फैंस ने विराट-रोहित से जोड़ा बयान
Topics mentioned in this article