100 दिन से नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 की लिस्ट में कायम है इस पुलिस वाले की कहानी, 12 करोड़ के बजट में कमाए थे 53 करोड़

100 दिन से ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में कदम जमाए हुए है. ये कहानी एक पुलिस अफसर की है. लेकिन ये फिल्म बॉलीवुड की नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
100 दिन से पुलिस अफसर की कहानी नेटफ्लिक्स पर मचा रही धूम
नई दिल्ली:

मलयालम सिनेमा के पॉपुलर एक्टर कुंचाको बोबन की हालिया फिल्म ऑफिसर ऑन ड्यूटी ने नेटफ्लिक्स पर धूम मचा रखी  है. यह फिल्म पिछले 100 दिन से नेटफ्लिक्स इंडिया के टॉप 10 चार्ट में अपनी जगह बनाए हुए है, जो मलयालम सिनेमा के लिए बड़ी उपलब्धि है. इस एक्शन-थ्रिलर ने न सिर्फ दर्शकों का ध्यान खींचा है, बल्कि क्रिटिक्स से भी जमकर तारीफ बटोरी है. ऑफिसर ऑन ड्यूटी में कुंचाको बोबन ईमानदार पुलिस अफसर के रोल में हैं. जो अपराध के खिलाफ लड़ता है. कहानी में रोमांच, भावनात्मक गहराई और सामाजिक मुद्दों का बेहतरीन कॉकटेल है. कुंचाको बोबन की दमदार एक्टिंग, निर्देशक जीतू अशरफ की कहानी कहने की शैली और फिल्म की तेज रफ्तार पटकथा ने इसे यादगार अनुभव बनाया है.

नेटफ्लिक्स पर रिलीज के बाद से, ऑफिसर ऑन ड्यूटी ने क्षेत्रीय सिनेमा की ताकत को पेश किया है, क्योंकि यह हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषी दर्शकों के बीच भी लोकप्रिय हो रही है. सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने कुंचाको के किरदार की तारीफ की है, खासकर उनके एक्शन दृश्यों और संवादों को. कुछ फैन्स ने इसे मलयालम सिनेमा का नया मील का पत्थर करार दिया है. 

कुंचाको बोबन की ऑफिसर ऑन ड्यूटी को लगभग 12 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया थ. लेकिन इसने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 53 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस तरह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. फिल्म में कुंचाको बोबन के अलाव प्रियामणि और जगदीश भी नजर आए थे. जीतू अशरफ के निर्देशन और किस्सागोई की जमकर तारीफ की गई थी. 

Featured Video Of The Day
Russia Nuclear Weapon: रूस के Poseidon Submarine Nuclear Drone की ताकत जान दंग रह जाएंगे | Kachehri