निसा देवगन के बचपन का वीडियो वायरल, अजय देवगन और काजोल की लाडली को देख आप कहेंगे- इसे कहते हैं ट्रांसफॉर्मेशन

अजय देवगन और काजोल की बेटी निसा देवगन 21 साल की हो गई हैं. इस मौके पर छोटी सी क्यूट निसा का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पहले से इतना बदल गईं अजय देवगन और काजोल की लाडली निसा देवगन
नई दिल्ली:

फिल्म स्टार अजय देवगन और काजोल की बेटी निसा देवगन आज 21 साल की हो गई हैं. निसा के जन्मदिन पर काजोल ने एक बेहद प्यारी फोटो पोस्ट करके अपनी बेटी को जन्मदिन विश किया है. आपको बता दें कि दूसरे स्टार किड्स की तरह निसा देवगन भी अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने लुक और पोस्ट को लेकर फैंस को क्रेजी करती रहती हैं. अजय और काजोल की शादी के 4 साल बाद निसा का जन्म हुआ था और निसा काजोल के साथ साथ अजय देवगन की भी काफी दुलारी हैं. इस मौके पर हम आपको निसा के बचपन का एक प्यारा सा वीडियो दिखा रहे हैं जिसमें वो अपनी मां काजोल और छोटे भाई युग के साथ पूजा में शिकरत करती नजर आ रही है.

रेडिट पर इस थ्रोबैक वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि निसा के साथ काजोल दुर्गा पूजा में शिरकत कर रही है. काजोल की गोद में नन्हा युग है और काजोल के साथ निसा खड़ी हैं. निसा ने फ्रॉक पहन रखी है और उन्होंने हाथों में एक छोटा सा दुपट्टा लिया हुआ है. निसा को साथ लेकर काजोल पूजा कर रही हैं. निसा काफी उत्साह से चारों तरफ देख रही हैं और उनका बालपन इस वीडियो में साफ दिख रहा है. उम्र के साथ साथ निसा बेहद खूबसूरत और फिट हो हैं. बचपन में वो अपने भाई और दोस्तों के साथ जमकर मस्ती करती थीं. आपको बता दें कि निसा ने सिंगापुर से ग्रेजुएशन किया है. कहा जा रहा है कि निसा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती है.

Throwback to Kajol with kids.
byu/Minimaxx2002 inBollyBlindsNGossip

बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार है निसा देवगन 

निसा के बारे में कहा जाए तो अभी तक उनका बॉलीवुड डेब्यू नहीं हुआ है लेकिन वो दूसरे स्टार किड्स की तरह काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी ब्यूटीफुल और स्टाइलिश फोटोज से भरा हुआ है. हालांकि निसा पहले से ही ग्लैमरस नहीं थी. बचपन में वो बहुत ही क्यूट बेबी थी. समय के साथ निसा ने अपना लुक बदला और फिटनेस पर काम किया. इस वक्त वो शानदार स्टार किड्स में शामिल हो चुकी हैं जो बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं. काजोल और अजय देवगन भी अपनी बेटी को करियर को लेकर काफी सजग है और वो निसा को समय समय पर सलाह भी देते हैं.

Advertisement

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाले Air Force के अधिकारियों से खास बातचीत