बेहद खूबसूरत हैं काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन, लेटेस्ट तस्वीरें देख कर आप भी कहेंगे- रवीना और शाहरुख की बेटी को टक्कर देगी

अजय-काजोल की बेटी का नया लुक देखने के बाद यूजर्स अब शॉक्ड हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
निसा देवगन का बदला अंदाज देख शॉक्ड हुए लोग
नई दिल्ली:

Kajol Daughter Nysa Devgan: 90 के दशक की अजय देवगन और काजोल की सुपरहिट जोड़ी के दोनों बच्चे अब बड़े हो गए हैं. स्टार कपल के दो बच्चे निसा और युग हैं. निसा अब पूरी तरह से फिल्मों में आने के लिए तैयार हैं, लेकिन अभी तक इसका ऐलान नहीं हुआ है. निसा फिलहाल 22 साल की हो चुकी हैं, लेकिन किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई हैं, हालांकि अजय की बेटी आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं. उन्हें कई बी-टाउन पार्टीज में भी स्पॉट किया गया है. निसा अकसर अपने लुक को लेकर भी ट्रोल होती रही हैं. अब सामने आए नए वीडियो में निसा के लुक ने एक बार फिर यूजर्स को शॉक्ड कर दिया है. अपने नए लुक में वह और भी ज्यादा बदली-बदली दिख रही हैं.

निसा का नया लुक

निसा देवगन के नए वीडियो में उनका लुक बदला-बदला दिख रहा है. उनके लुक में पिता अजय और मां कजोल की झलक दिख रही है. निसा हमेशा से ही अपने लुक को लेकर ट्रोल होती रही हैं. उनपर कई बार कॉस्मेटिक सर्जरी कराने के आरोप लगते आए हैं. अब इस नए वीडियो को देखने के बाद यूजर्स एक बार फिर निसा को उनके बदले लुक के चलते ट्रोल कर रहे हैं. इस वीडियो में निसा को क्रीम रंग के आउटफिट में देखा जा रहा है और वह पैपराजी को इग्नोर कर कार में बैठती दिख रही हैं. वीडियो में देखेंगे कि अजय-काजोल की बेटी का चेहरा खूब शाइन कर रहा है.

लिसा का लुक देख यूजर्स शॉक्ड

इस वीडियो में निसा अपने लुक से फिर ट्रोल हो रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है,  प्यार से पली-बढ़ी निसा अजय और काजोल की 50-50 हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है, तुम 25 फीसदी स्किन लाइटनिंग और प्लास्टिक सर्जरी के बारे में बताना भूल गये'. दूसरा यूजर लिखता है, निसा अब अपने मां-बाप में से किसी की भी तरह नहीं लगती है, क्योंकि कॉस्मेटिक सर्जरी की वजह से पूरा चेहरा बदलवा लिया है'. ऐसा नहीं है निसा को सभी ट्रोल कर रहे हैं. कुछ ऐसे भी हैं, जो उनकी तारीफ में दो शब्द भी लिख रहे हैं. इसमें एक ने लिखा है, यह तो एंजल की तरह दिख रही हैं. कईयों ने निसा के शाइनिंग लुक पर शॉकिंग रिएक्शन भी दिए हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Airstrikes Pakistan:देखें स्ट्राइक के बाद लश्कर के तबाह मुख्यालय की तस्वीरें|Operation Sindoor