आजकल बॉलीवुड में स्टारकिड्स का बोलबाला है और ये स्टारकिड्स सोशल मीडिया पर भी छाए रहते हैं. अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) ने तो अभी फिल्मों में एंट्री की ही नहीं है, लेकिन उसके पहले ही वह काफी फेमस हो चुकी हैं और लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हाल में न्यासा देवगन को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उनके स्टाइल को देखकर लोग उनकी चर्चा कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर विरल भियानी के अकाउंट से शेयर हुए वीडियो में न्यासा को एयरपोर्ट पर जाते देखा जा सकता है. न्यासा इस वीडियो में डीप नेक क्रॉप टॉप पहने नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने प्रिंटेड रेड प्लाजो के साथ टीमअप किया है. चेहरे पर काले रंग का मास्क लगाए न्यासा खुले बालों में कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पैपाराजी उन्हें बिना मास्क के तस्वीरों के लिए पोज देने के लिए कहते हैं, लेकिन वह इंकार करते हुए आगे बढ़ जाती हैं.
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
तस्वीर न खिंचवाने को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग न्यासा को एरोगेंट बता रहे हैं तो वहीं कुछ ने उनकी वॉक को लेकर कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा कितना शो ऑफ करती हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, अरे ये कैसा वॉक है. बता दें कि न्यासा देवगन हाल ही में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में अपनी मां काजोल के साथ पहुंची थीं, इस दौरान की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जा रहे हैं. सिल्वर कलर की गाउन में ये स्टार किड काफी खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आ रही थीं.
ये भी देखें: हॉलीवु़ड स्टार रिचर्ड मैडेन भारत में राष्ट्रीय उद्यान का करना चाहते हैं दौरा
Featured Video Of The Day Rajasthan में परीक्षा में नकल रोकने के लिए ड्रेस कोड लागू | MetroNation@10