Nysa Devgan ने ऐश्वर्या राय के 'कजरारे' पर जमकर किया डांस, लोग बोले- सिंघम की बेटी है बहुत आगे जाएगी...Video 

न्यासा का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है, जिसमें वे स्टेज पर ऐश्वर्या राय के मशहूर गाने 'कजरारे' पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इसमें लोग न्यासा की दिलकश अदाएं देख हैरान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
न्यासा देवगन का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन के सोशल मीडिया पर बहुत चर्चे हैं. न्यासा के नए वीडियो और तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. काजोल और अजय की बेटी होने के कारण लोग न्यासा के बारे में जानने को एक्साइटेड भी बहुत रहते हैं. इसी क्रम में न्यासा का एक थ्रोबैक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है, जिसमें वे स्कूल फंक्शन में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में न्यासा स्टेज पर अपने बाकी दोस्तों के साथ डांस करती हुई दिख रही हैं.

दरअसल, न्यासा देवगन के कुछ डांस वीडियो को उनके फैन पेज पर शेयर किया गया है. इन वीडियोज को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. एक वीडियो में न्यासा ऐश्वर्या राय के मशहूर गाने 'कजरारे' पर डांस करती हुई दिख रही हैं, तो वहीं दूसरे वीडियो में वे मां काजोल के गानों पर थिरकते हुए नजर आ रही हैं. स्कूल फंक्शन से वायरल हुए न्यासा के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो में जिस ग्रेस के साथ न्यासा डांस कर रही हैं, उसे देख लोग हैरान हैं और उन्हें बॉलीवुड की अगली सुपरस्टार बता रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

एक फैन ने न्यासा के इस डांस वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, 'ये तो बस शुरुआत है. सिंघम की बेटी है बहुत आगे जाएगी'. तो एक अन्य ने लिखा है, 'हमारी टैलेंटेड बेबी'. बता दें, हाल ही में न्यासा देवगन ने बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक किया था. इस दौरान वे एक बेहद ही स्टाइलिश आउटफिट में नजर आई थीं, जिसकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थीं.

Advertisement

ये भी देखें: जॉन अब्राहम की नई फिल्म 'अटैक-1' रिलीज, फिल्म में जैकलीन, रकुल प्रीत भी हैं

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh: चूक की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए, CM Yogi का 'जीरो एरर' व्यवस्था का निर्देश | Amrit Snan