कनिका कपूर की रिसेप्शन पार्टी में दोस्तों के साथ पहुंची न्यासा देवगन, ग्लैमरस लुक देख कर जाह्नवी कपूर ने यूं दिया रिएक्शन

कनिका कपूर की शादी का रिसेप्शन में अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन भी अपने दोस्तों वेदांत महाजन और ओरहान के साथ शामिल हुईं. लंदन के विक्टोरिया एंड अल्बर्ट म्यूज़ियम में आयोजित इस पार्टी में न्यासा ने एक परफेक्ट बॉडी हगिंग पिंक ड्रेस पहनी थी,

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कनिका कपूर रिसेप्शन पार्टी न्यासा देवगन भी आईं नजर
नई दिल्ली:

कनिका कपूर की शादी की रिसेप्शन पार्टी में कई सेलेब्स नजर आए. इस पार्टी में अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन भी अपने दोस्तों वेदांत महाजन और ओरहान के साथ शामिल हुईं. लंदन के विक्टोरिया एंड अल्बर्ट म्यूज़ियम में आयोजित इस पार्टी में न्यासा ने एक परफेक्ट बॉडी हगिंग पिंक ड्रेस पहनी थी, जिसे उन्होंने हॉट पिंक ब्लॉक हील्स के साथ पेयर किया था. वह बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रही थीं. न्यासा के दोस्त ओरहान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिसेप्शन की कई तस्वीरें शेयर की हैं. 


एक तस्वीर में ओरहान और गुरु रंधावा हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में न्यासा, वेदांत और कनिका हैं. ओरहान ने तस्वीरों को  कैप्शन के साथ शेयर किया  है, जिसमें लिखा है, "मैं आपके साथ अपना समय बर्बाद करने के लिए एक या दो बार घूमूंगा." जैसे ही उन्होंने तस्वीरें डालीं, उनके दोस्तों ने पोस्ट पर कमेंट करना शुरू कर दिया. 

Advertisement

जान्हवी कपूर ने लिखा, "समय बर्बाद करना इतना अच्छा कभी नहीं देखा, जबकि बनिता संधू ने फोटो शेयर करने के लिए ओरहान को धन्यवाद कहा." फैंस ने न्यासा देवगन की कमेंट सेक्शन में काफी तारीफें की. फैंस ने न्यासा के फैशन सेंस की तारीफ की. न्यासा बेहद खूबसूरत हैं और सोशल मीडिया पर उनकी काफी फैन फॉलोइंग है, उनकी फोटो वायरल होती रहती है.

Advertisement

बता दें कि न्यासा  ने न्यासा ने इस साल अप्रैल में अपना 19वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर काजोल और अजय देवगन ने अपनी बेटी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. अजय ने पोस्ट किया,  तुम खास हो. हमेशा. जन्मदिन मुबारक हो न्यासा. उन्होंने न्यासा की एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें उन्होंने एक ब्लैक टॉप पहना था, जिस पर स्टेटमेंट नेकपीस लगा हुआ था. काजोल ने पोस्ट में एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे बेबी. आपकी मुस्कान हमेशा दुनिया को वैसे ही रोशन करे जैसे मेरी करती है..आप बेस्ट हैं. 

Advertisement

 
 

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: लोकसभा में पास हुआ वक्फ संशोधन बिल | Breaking News