Nysa Devgn बनीं मनीष मल्होत्रा की सबसे स्टाइलिश मॉडल, काजोल की बेटी के आगे फीका पड़ा शनाया और जान्हवी का जलवा

इन वायरल हो रही तस्वीरों में न्यासा मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के एक बड़े ही स्टाइलिश ड्रेस में नजर आ रही हैं. न्यासा ने जिस तरह से पूरे लुक को कैरी किया है, उसे देख लोग इम्प्रेस भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Nysa Devgn की लेटेस्ट तस्वीरें वायरल
नई दिल्ली:

काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन के सोशल मीडिया पर बहुत चर्चे हैं. न्यासा की नई तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. काजोल और अजय की बेटी होने के कारण लोग न्यासा के बारे में जानने को एक्साइटेड भी बहुत रहते हैं. इसी क्रम में न्यासा की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसे देखने के बाद लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि ये वही छोटी न्यासा हैं. इन तस्वीरों में न्यासा अपने स्टाइलिश लुक के साथ उनके साथ नजर आ रहीं जान्हवी कपूर और शनाया कपूर पर भी भारी पड़ती नजर आ रही हैं. 

न्यासा देवगन के फैन पेज से कुछ खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया गया है, जिसमें न्यासा का बेहद ही यूनिक अवतार देखने को मिल रहा है. इन वायरल हो रही तस्वीरों में न्यासा मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के एक बड़े ही स्टाइलिश ड्रेस में नजर आ रही हैं. न्यासा ने जिस तरह से पूरे लुक को कैरी किया है, उसे देख लोग इम्प्रेस भी हैं. एक तस्वीर में तो न्यासा जान्हवी के साथ भी दिखाई दे रही हैं, लेकिन लोगों की नजरें काजोल की बेटी पर ही जाकर मानो टिक गई हैं. 

बता दें, जान्हवी कपूर, शनाया कपूर और न्यासा देवगन ने मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक किया था और इसी इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. गौरतलब है कि पहले न्यासा को उनके लुक के लिए काफी ट्रोल किया जाता था. हालांकि अब ऐसा नहीं है. अब लोग न्यासा की खूबसूरती पर फिदा हैं. 

Advertisement

ये भी देखें: मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा

Featured Video Of The Day
Agni-5 Successful Test: भारत की सैन्य शक्ति से घबराया दुश्मन, जानें मिसाइल की खासियत | Pakistan