नो मेकअप लुक में भी कमाल की लगीं नुसरत जहां, तारीफों के बीच यूजर्स ने याद दिला दी जरूरी बात

नुसरत जहां ने अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसे देखकर फैन्स फिर उनके डिफरेंट किस्म के लुक्स पर फिदा हो रहे हैं. लेकिन इस बार नुसरत जहां को सिर्फ तारीफें ही नहीं मिल रही हैं, कुछ लोग उन्हें क्रिटिसाइज भी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Nusrat Jahan Pics: नुसरत जहां ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरे
नई दिल्ली:

बांग्ला ब्यूटी नुसरत जहां (Nusrat Jahan)को कौन नहीं जानता. वो बंगाली फिल्मों (Bangali Films) और टीवी की फेमस हीरोइन तो हैं ही. तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) यानी कि टीएमसी (TMC) से लोकसभा सांसद (Loksabha Sansad) भी हैं. उनकी तारीफ इतने पर ही खत्म नहीं होती. सोशल मीडिया पर भी उनके जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. जिनके लिए नुसरत जहां अक्सर फोटोज और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. इस बार भी नुसरत जहां ने अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसे देखकर फैन्स फिर उनके डिफरेंट किस्म के लुक्स पर फिदा हो रहे हैं. लेकिन इस बार नुसरत जहां को सिर्फ तारीफें ही नहीं मिल रही हैं, कुछ लोग उन्हें क्रिटिसाइज भी कर रहे हैं. वजह आप खुद ही जान लीजिए.

नुसरत ने दिखाया नो मेकअप लुक

नुसरत जहां ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना नो मेकअप लुक शेयर किया है. इन पिक्स में वो ब्लू कलर की डेनिम शॉट्स में दिख रही हैं. जिस पर ब्लैक क्रॉप टॉप पहना हुआ है. बैकग्राउंड देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो संभवत्तः मालदीप वेकेशन के फोटोज शेयर कर रही हैं. इन फोटोज की खास बात ये है कि उनका नो मेकअप लुक साफ दिखाई दे रहा है. खुद नुसरत जहां ने इन तस्वीरों को कैप्शन दिया है कि इस बार बालों को झूलने दो. नो मेकअप नो वरीज यानी मेकअप भी नहीं चिंता भी नहीं.

Advertisement

फैन्स ने याद दिलाई जिम्मेदारी

हर बार की तरह नुसरत जहां की तस्वीरें देखकर फैन्स उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि आप दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक हो. एक फैन ने लिखा कि आप ब्यूटी इन ब्लैक हो, ये मेरा पसंदीदा कलर है. एक फैन ने लिखा कि बहुत हसीन लग रही हो. इस बीच कुछ फैन्स ने नुसरत जहां को ये भी याद दिलाया कि वो एक सांसद हैं और उन्हें इस पद की गरिमा बना कर रखनी चाहिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill Pass होने के बाद Mumbai के उलेमाओं ने किया इसका विरोध | Muslim Community
Topics mentioned in this article