छलांग एक्ट्रेस नुसरत भारूचा (Nushrat Bharucha) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अकसर फनी वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं. जैसा कि आपको पता है नुसरत भारूचा (Nushrat Bharucha) अपनी अलग तरह की स्टाइलिंग सेंस के लिए भी जानी है. हाल ही में मालदीव में छुट्टियां मनाते हुए नुसरत ने अपनी कई गलैमरस फोटो शेयर की थी जिसने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थी. अब एक बार फिर से नुसरत ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक डांस वीडियो शेयर किया है जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. एक्ट्रेस ने कुछ मिनट पहले ही वीडियो को शेयर किया है और कुछ ही देर में इस पर 80 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.
नुसरत इस वीडियो में अमेरिकन पॉप स्टार Dua Lipa का फेमस सॉन्ग Break My Heart पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि नुसरत भारूचा (Nushrat Bharucha) की फोटो काफी पसंद की जाती है सिर्फ इतना ही नहीं नुसरत ने अभी तक कुछ ही फिल्में की है लेकिन समय में ही उन्होंने अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना ली है. बताते चले कि नुसरत ने साल 2006 में फिल्म 'जय संतोषी मां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद नुसरत ने लव सेक्स और धोखा, प्यारा का पंचनामा, सोनू की टीटू के स्वीटी, ड्रीमगर्ल, छलांग जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास पहचान बनाई है.
नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) के करियर की बात करें तो हाल ही में वह फिल्म 'छलांग' (Chhalang) में नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने एक्टर राजकुमार राव के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. फिल्म में दोनों की जोड़ी को भी काफी सराहा गया था. खासकर फिल्म का सॉन्ग केयर नी करदा भी लोगों को काफी पसंद आया था. इसके अलावा नुसरत भरुचा जल्द ही फिल्म 'छोरी' में भी नजर आने वाली हैं, जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से फोटो शेयर कर दी थी.