प्रेग्नेंट महिला का किरादर आसान था लेकिन मां के रोल के दौरान पता चला...एक्ट्रेस ने शेयर किया एक्सपीरियंस

छोरी के साथ अपनी यात्रा पर नुसरत भरूचा ने कहा, "जब हम छोरी 1 की शूटिंग कर रहे थे, मुझे चिंता थी कि क्या मैं दर्शकों को यह यकीन दिला पाऊंगी कि मैं आठ महीने की गर्भवती महिला हूं. लेकिन एक मां का किरदार निभाना...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छोरी-2 क्यों थी इतनी चैलेंजिंग?
Social Media
नई दिल्ली:

प्राइम वीडियो की छोरी 2 को दर्शकों से जबरदस्त तारीफ मिल रही है. पहली फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाते हुए इस सीक्वल ने हॉरर सिनेमा के शौकीनों के बीच खास जगह बना ली है. चूंकि इसकी कहानी न सिर्फ डराती है, बल्कि कहानी की दुनिया को भी और गहराई से खोलती है. इस फिल्म की जान हैं नुसरत भरूचा जो साक्षी के किरदार में फिर से लौटी हैं. एक मां जो डर, ट्रॉमा और अलौकिक ताकतों के बीच जूझ रही है, इस रोल को नुसरत ने जितनी सच्चाई और लेयर्ड इमोशन्स के साथ निभाया है, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है.

मां के किरदार को इतनी सच्चाई और गहराई से निभाने की चुनौती पर नुसरत भरूचा ने शेयर किया कि यह अनुभव उनके लिए इमोशनली बहुत एक्सटेंसिव था. पहली फिल्म से मिली सीखों को साथ रखते हुए, उन्होंने अपने किरदार साक्षी की मानसिक स्थिति में और भी गहराई से उतरने की कोशिश की. नुसरत ने इस रोल में जो संवेदनशीलता, ताकत और एक अजीब सा यकीन दिखाया है, वह इसे और भी दिलचस्प और दिल छूने वाला बनाता है. उनकी परफॉर्मेंस न सिर्फ डराने वाली है, बल्कि बेहद सच्ची और इमोशन से भी भरी है, जिससे साक्षी की कहानी एक नई दिशा में जीवित हो उठती है.

छोरी के साथ अपनी यात्रा पर नुसरत भरूचा ने कहा, "जब हम छोरी 1 की शूटिंग कर रहे थे, मुझे चिंता थी कि क्या मैं दर्शकों को यह यकीन दिला पाऊंगी कि मैं आठ महीने की गर्भवती महिला हूं. लेकिन एक मां का किरदार निभाना सिर्फ लुक तक सीमित नहीं था, यह उससे कहीं गहरा था. इमोशनली, यह सबसे कठिन रोल था क्योंकि मुझे नहीं पता था कि कहां लाइन खींचनी है, कितना ज्यादा या कितना कम ठीक होगा. शुक्र है, विशाल सर ने मुझे इस दौरान बहुत गाइड किया और बैलेंस खोजने में मदद की. मैंने यह सीख छोरी 2 में भी साथ रखी, जो अपनी तरह से और भी ज्यादा इंटेन्स और डिमांडिंग था. मां बनने की गहराई में उतरना छोरी 2 के लिए एक इमोशनल अनुभव था. जैसे-जैसे फिल्म की दुनिया बढ़ी, वैसे-वैसे सेट पर हमारी सच्चाई और समर्पण भी बढ़ा, जिससे आखिरकार फिल्म की ताकतवर कहानी जीवित हो उठी.”

अलौकिक ताकतों के बारे में बात करते हुए नुसरत भरूचा ने कहा, "जिंदगी में कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिनको कोई साफ-साफ समझा नहीं सकता. मुझे यकीन है कि कुछ ताकतें हैं जो हमारी समझ से परे हैं, जो अच्छी भी और बुरी भी हैं. शुक्र है मैंने कभी कुछ अलौकिक अनुभव नहीं किया, लेकिन मुझे हमेशा लगता है कि ये ताकतें हमारे आस-पास मौजूद हैं, जिन्हें हम शायद पूरी तरह से समझ नहीं पाएंगे."

छोरी 2 को प्रोड्यूस किया है टी-सीरीज, अबुंदेंटिया एंटरटेनमेंट, साइक और तमारिस्क लेन प्रोडक्शन ने और ये हॉरर थ्रिलर फिल्म विशाल फुरिया ने डायरेक्ट की है. इस फिल्म में नुसरत भरूचा और सोहा अली खान लीड रोल में हैं. ये फिल्म अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है और 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में अवेलेबल है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case: Jail जाने से चुनाव जीतेंगे Anant Singh? | Syed Suhail | Dularchand Murder Case