इजराइल वॉर के बीच सुरक्षित भारत पहुंचीं नुसरत भरुचा, रोने जैसी हुई हालत चेहरे पर दिखी टेंशन, देखें VIDEO 

नुसरत भरुचा सुरक्षित भारत लौट आई हैं. मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नुसरत का एक वीडियो भी सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारत सुरक्षित वापस लौटीं नुसरत भरुचा
नई दिल्ली:

बीते शनिवार से ही इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जंग जारी है. दोनों देश के बीच छिड़ी जंग में कई भारतीय फंसे हैं. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा भी इजराइल में फंस गई थीं. इस खबर के सामने आने के बाद फैन्स उनके लिए काफी चिंतित थे और एक्ट्रेस की सलामती की दुआ कर रहे थे. ऐसे में अब एक्ट्रेस को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आई है. बता दें, नुसरत भरुचा सुरक्षित भारत लौट आई हैं. मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नुसरत का एक वीडियो भी सामने आया है.

फिल्मीज्ञान नाम के पेज से नुसरत भरुचा का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर परेशानी साफ झलक रही है. नुसरत काफी टेंशन में लग रही हैं और उनकी हालात रोने जैसी हो गई है. नुसरत को मायूस देख फैन्स तरह-तरह के कमेंट्स वीडियो पर कर रहे हैं. हालांकि फैन्स इस बात की खुशी भी जता रहे हैं कि नुसरत सही सलामत वापस आ गई हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि इजराइल में शुरू हुई जंग के दौरान नुसरत से संपर्क टूट गया था. हर कोई उनकी सलामती के लिए परेशान था. आखिरकार तमाम कोशिशों के बाद नुसरत की टीम उनसे संपर्क कर पाई. नुसरत से संपर्क करने के बाद टीम ने बयान जारी किया, " आखिरकार हमारा नुसरत भरुचा से संपर्क हो गया है. एंबेसी की मदद से उन्हें सुरक्षित वापस इंडिया लाया जा रहा है. वो सुरक्षित हैं और इंडिया लौट रही हैं". बता दें, हाइफ़ा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए नुसरत इजरायल पहुंची थीं, लेकिन इसी बीच जंग छिड़ गई और एक्ट्रेस वहां फंस गईं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Salaried Employees कैसे Super Salary Bank Account से पा सकते हैं बेमिसाल Offers का फायदा? समझें