RRR का गाना ‘कोमाराम भीमुडो’ को शूट करना ‘एनटीआर जूनियर’ के लिए था काफी चैलेंजिंग, इस तरह शूट हुआ गाना

आरआरआर में एनटीआर जूनियर की हर तरफ सराहना हो रही है.  इस फिल्म के  सुपरहिट गाने कोमुराम भीमुडो में एक्टर ने अपनी मेहनत और लगन से जान डाल दी है. गाने को  अब तक 1.31 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
RRR के गाने ‘कोमाराम भीमुडो’ में NTR Jr का लुक
नई दिल्ली:

एसएस राजामौली की हालिया रिलीज फिल्म आरआरआर में एनटीआर जूनियर की हर तरफ सराहना हो रही है.  इस फिल्म के  सुपरहिट गाने कोमुराम भीमुडो में एक्टर ने अपनी मेहनत और लगन से जान डाल दी है. गाने को  अब तक 1.31 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में क्रांति और साहस को दिखाया गया है. फिल्म के दृश्य में जब भीम (एनटीआर जूनियर) पर अत्याचारी ब्रिटिश शासन के आदेश से सार्वजनिक रूप से कोड़े मारा जाता है, तब यह गाना बजता है.  

इस शानदार गीत के बोल सुधाला अशोक तेजा (तेलुगु में), करकेय (तमिल में), वरुण ग्रोवर (हिंदी में), वरदराज चिक्काबल्लापुरा (कन्नड़ में) और मनकोम्बु गोपालकृष्णन (मलयालम में) ने लिखे है और गीत को काला भैरव द्वारा गाया गया है और एमएम केरावनी ने संगीत दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'कोमाराम भीमूडो' के लिए रिहर्सल 15 दिनों तक चली और इसे 600 लोगों की मौजूदगी में 20 दिनों तक शूट किया गया. इसे 40 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में शूट किया गया था. इतनी गर्मी के कारण चबूतरा भीषण गर्मी से तप रहा था और उसपर तारक को नंगे पांव खड़ा होना पड़ता था और इतना ही नहीं, कोड़े की नोक का ध्यान रखने के बाद भी उसका कोना चुभ जाता था. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक शूटिंग के दौरान कुछ दिनों के लिए तारक के पूरे शरीर पर खून लगा था. फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माने को रह गए थे, उसके लिए अभिनेता को खून साफ करके अगले शॉट के लिए तैयार होना था.  शूटिंग का समय समाप्त हो रहा था. वह दृश्य जो उसे दोनों तरफ लोहे के बक्सों से बंधी जंजीरों से लटका हुआ दिखाता है, एक वाइड एंगल शॉट था और अगर एक व्यक्ति ने इसे सही नहीं किया, तो पूरी टीम को इसे फिर से करना पड़ा. इस गाने को बनाने में टीम का खून-पसीना बह गया. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Kejriwal ने चला जाट आरक्षण का दांव, दिल्ली के जाट...किसके साथ? | Sawaal India Ka