बजरंगी भाईजान की मुन्नी बड़ी होकर दिखने लगी है कैटरीना कैफ की तरह खूबसूरत और ग्लैमरस, लेटेस्ट लुक देख कर नजरें नहीं हटेंगी

‘मुन्नी’ अब भी उतनी ही मासूम नजर आती हैं, लेकिन जैसे-जैसे वह बड़ी हो रही हैं, उनकी खूबसूरत दरअसल बढ़ती ही जा रही है. ये पढ़कर आप भी ‘मुन्नी’ यानी हर्षाली को देखने के लिए बेताब हो रहे होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हर्षाली की मासूमियत पर फिदा हो गए फैंस
नई दिल्ली:

कुछ कलाकार समय बदलने के साथ भी नहीं बदलते, बजरंगी भाईजान की मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा को देख लोग ऐसा ही कह रहे हैं. ‘मुन्नी' अब भी उतनी ही मासूम नजर आती हैं, लेकिन जैसे-जैसे वह बड़ी हो रही हैं, उनकी खूबसूरत दरअसल बढ़ती ही जा रही है. ये पढ़कर आप भी ‘मुन्नी' यानी हर्षाली को देखने के लिए बेताब हो रहे होंगे, दरअसल इस चाइल्ड का क्रेज ही कुछ ऐसा रहा है. आइए पहले हर्षाली के इस लेटेस्ट वीडियो पर नजर डालते हैं.

लोग बोले- नेक्स्ट कैटरीना

हर्षाली का लेटेस्ट वीडियो देख सोशल मीडिया पर लोग उन्हें नेक्स्ट कैटरीना कैफ बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ये है लिटिल कैटरीना. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, आने वाले दिनों की कैटरीना कैफ. बता दें कि हर्षाली ने बजरंगी भाईजान के अलावा अर्जुन रामपाल के साथ फिल्म नास्तिक में भी काम किया है. उन्होंने टीवी सीरियल कुबूल है और लौट आओ तृषा में भी काम किया. हालांकि बजरंगी भाईजान रिलीज होने के बाद हर्षाली स्टार बन गईं और फिल्म में उनका किरदार लोग आज भी याद करते हैं. हर्षाली अभी 14 साल की हैं और अपनी पढ़ाई की ओर उनका पूरा ध्यान है.

Featured Video Of The Day
MP News: Bhopal में ड्रग्स तस्कर शारिक अहमद के अवैध ठिकाने पर बुलडोजर कार्रवाई | BREAKING