विक्की कौशल की छावा नहीं साउथ की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म बनीं नेटफ्लिक्स पर नंबर 1! बजट से 5 गुना ज्यादा की थी बॉक्स ऑफिस पर कमाई

11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर 2025 की दो ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें विक्की कौशल की छावा और तेलुगु फिल्म कोर्ट है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Netflix India Trending Movies: छावा नहीं ये फिल्म हो रही नेटफ्लिक्स इंडिया पर नंबर पर ट्रैंड
नई दिल्ली:

11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म यानी विक्की कौशल की छावा रिलीज हो गई है, जिन दर्शकों ने फिल्म को सिनेमाघरों में मिस कर दिया वह ओटीटी पर मूवी को देख रहे हैं. लेकिन फिर भी छावा नंबर वन की बजाय ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट दूसरे पायदान पर टिकी हुई है. हालांकि 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर एक और फिल्म आई थी, जो छावा को पछाड़कर नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है. यह तेलुगु मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म कोर्ट स्टेट वर्सेस नोबडी है, जिसे ओटीटी पर दर्शक हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और तेलुगू में खूब देख रहे हैं.

14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छे रिव्यू ऑडियंस और क्रिटिक्स से मिले थे. फिल्म का बजट केवल 10 करोड़ का था. जबकि इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने 49 करोड़ वर्ल्डवाइड कमाई हासिल की थी. राम जगदीश ने फिल्म को डायरेक्ट किया था. जबकि प्रियादर्शी पुलीकोंडा, शिवाजी, रोहिणी और हर्षा वर्धान ने अहम किरदार निभाया था. 

Advertisement

फिल्म की कहानी एक गरीब लड़के चंदू के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक अमीर लड़की से प्यार करता है. दोनों फोन पर बात करते थे और उन्हें कभी एहसास ही नहीं हुआ कि वे एक-दूसरे से प्यार करने लगे. हालांकि, जब लड़की के माता-पिता को उसके अफेयर के बारे में पता चलता है तो चीजें बदलने लगती हैं. अमीर लड़की का पिता चंदू को झूठे केस में फंसा देता है और फिर मामला कोर्ट पहुंच जाता है. इसके बाद फिल्म की असली कहानी शुरू होती है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amritsar में Attari के पास गिरा पाकिस्तानी Drone | India Pakistan Tensions | Breaking News