शबाना आजमी नहीं ये थीं जावेद अख्तर का पहला प्यार, दीवानों की तरह करने लगे थे मोहब्बत, लेकिन एक दिन...

राइटर जावेद अख्तर की लव लाइफ किसी फिल्म कहानी से कम नहीं है. वो अपनी जिंदगी शबाना आजमी के साथ बहुत ही प्यार से गुजार रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शबाना आजमी नहीं इनसे था जावेद अख्तर को प्यार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के फेमस राइटर जावेद अख्तर आज अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं. जावेद अख्तर ने अपने करियर में सुपरहिट फिल्मों की कहानी लिखी है. साथ ही उन्होंने अपने गानों से भी लोगों को दीवाना बनाया है. पर क्या आप जानते हैं कि कई लव स्टोरी लिख चुके जावेद अख्तर की लव लाइफ किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. दरअसल करियर के शुरुआती दिनों में जावेद अख्तर का दिल एक फ्रांसीसी लड़की पर आ गया था, लेकिन ये एक तरफा प्यार कभी भी पूरा नहीं हो पाया. अपने क्रश के बारे में जावेद अख्तर ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था.

जावेद अख्तर की जिंदगी का दिलचस्प किस्सा

सायरस सेज के शो में जावेद अख्तर ने अपनी जिंदगी के उस किस्से के बारे में बताया था. उन्होंने बताया था कि ये साल 1977 की बात है. जब सेट पर उनकी मुलाकात एक फ्रेंच लड़की से हुई थी. उस लड़की को देखते ही जावेद अख्तर अपना दिल हार बैठे थे. जब ये मुलाकात बात में बदली तो जावेद अख्तर उसके दीवाने हो गए. जावेद अख्तर ने बताया था कि उस लड़की का नाम जोसेन था और वो अपने दोस्तों के साथ इंडिया घूमने आई हुई थी. इंडिया घूमने आई जोसेन सिनेमा के बारे में जानने के लिए फिल्म के सेट पर पहुंच गई थी. सेट पर बात करने के बाद दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई थी.

14 रुपए खर्च करके गए मिलने

जावेद अख्तर जोसेन के लिए इतना स्पेशल फील करने लगे थे कि उनसे रहा नहीं गया कि वो अपने दिल की बात उन्हें बताने के लिए बांद्रा पहुंच गए थे. जावेद अख्तर ने ताज से 14 रुपए की टैक्सी की और बांद्रा चले गए. जहां उन्होंने जोसेन को अपने दिल की बात बता दी. प्रपोज करने के बाद जावेद ने उनसे कहा कि या तो तुम मुझसे शादी कर लो या अपने देश वापस चले जाओ.

38 साल बाद इस तरह मिले

Advertisement

जावेद अख्तर की बात सुनकर जोसेन चौंक गई थीं और उन्होंने अपने देश वापस जाने का फैसला ले लिया था. फिर अचानक 38 साल बाद जोसेन और जावेद की मुलाकात एक फेस्टिवल में हुई थी. जहां जावेद अपनी पत्नी शबाना आजमी के साथ और जोसेन अपने बच्चों के साथ आईं थीं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Attack: हिंदुओं के प्रदर्शन गैर कानूनी, शामिल लोग गिरफ्तार हो सकते है: कनाडा पुलिस
Topics mentioned in this article