सलमान खान, रणबीर कपूर या संजय दत्त नहीं ये है भारत के सबसे अमीर स्टारकिड! 3130 करोड़ है नेटवर्थ, पिता भी रह चुके हैं सुपरस्टार

अमिताभ बच्चन को घूर रहा रहा ये बच्चा है इंडियन सिनेमा का सबसे अमीर स्टारकिड है, जिनका नेटवर्थ 3130 करोड़ का है, जो कि फिल्मों के अलावा कई अलग स्त्रोतों से है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India's richest star kid : अमिताभ बच्चन को देख रहा बच्चा है सबसे अमीर स्टारकिड
नई दिल्ली:

नेपोटिज्म कुछ साल से चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि यह आज नहीं दशकों पहले से चला आ रहा है. हालांकि आज स्टारकिड बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा था जब स्टारकिड ना सिर्फ फैंस के दिलों में जगह बनाते थे. बल्कि उनकी फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होती थीं. इन्हीं स्टारकिड्स में सलमान खान, रणबीर कपूर आलिया भट्ट, सनी देओल का नाम शामिल है. लेकिन अमिताभ बच्चन को घूर रहे इस बच्चे के बारे में क्या आप जानते हैं. यह इंडियन सिनेमा का वो स्टारकिड है, जिसका नेटवर्थ 3130 करोड़ का है. 

यह और कोई नहीं एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर की कुर्सी संभालने जा रहे ऋतिक रोशन हैं. उन्होंने पिता राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनीं कहो ना प्यार है से 2000 में डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म से उन्होंने अपनी पहचान बना ली. इसके बाद दो दशकों में उन्होंने कृष, धूम 2, जोधा अकबर, अग्निपथ, काबिल और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी फिल्में दीं, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई. 

जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक रोशन का नेटवर्थ 3130 करोड़ का है. वहीं वह हाइएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. ऋतिक रोशन की संपत्ति कई सोर्स से आती है, जिसमें ब्रांड एंडोर्समेंट, टीवी शोज और उनके प्रोडक्शन फर्म (फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड), रियल इस्टेट में निवेश, सोशल मीडिया पोस्ट और उनके अपने स्पोर्ट्सवियर और लाइफस्टाइल ब्रांड एचआरएक्स (रिपोर्ट्स के अनुसार इसके वेल्यू 7300 करोड़ ) शामिल है.

Advertisement

ऋतिक का मुंबई में सी फेसिंग लक्जरी घर है. जबकि लोनावला में एक फार्महाउस है. वहीं उनकी कारों में रोल्स रॉयस घोस्ट सीरीज 2, मर्सिडीज मेबैच और मसारती स्पाईडर का नाम शामिल है. ऋतिक आखिरी बार सिद्धार्थ आनंद की फाइटर में नजर आए थे, जिसके चलते 50 करोड़ की फीस कथित तौर पर उन्होंने ली थी. वहीं उनकी अगली फिल्म वॉर 2 है, जिसमें जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी नजर आएंगे. वहीं हाल ही में उन्होंने कृष 4 का ऐलान किया था, जिसे वह डायरेक्ट भी करेंगे.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab Police ने ISI के 2 पाकिस्तानी जासूसों को पकड़ा, सेना की गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोप